- Home
- छत्तीसगढ़
- कोरिया : जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 04 व 05 मार्च को दो दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 04 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में एवं दिनांक 05 मार्च को बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आईटीआई, सलका में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कारपेंटर, मेसनरी, फिटर, बारबेंडिंग एण्ड स्टील फिक्सींग, इलेक्ट्रिषियन, प्लंबर एवं वेन्डर के कुल 850 पदों पर भर्ती की जायेगी। भर्ती मेसर्स एल. एण्ड टी. कान्स्ट्रेक्षन स्किल ट्रेनिंग सेंटर, चेन्नई द्वारा की जायेगी। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ अथवा मोबाईल नंबर 9406462563 एवं दूरभाश क्रमांक 07771243484 पर भी संपर्क किया जा सकता है। -
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में वनमण्डलाधिकारी श्री भगत से प्राप्त जानकारी अनुसार तेंदु पत्ता का भुगतान नहीं करने की षिकायत पर फड़ मुंषी श्री उदय वर्मा को कार्य से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि फड़ गोवर्धनपुर के लगभग 40 संग्रहकों के द्वारा संयुक्त रूप से षिकायत की गई थी कि वर्ष 2017 में तोडे़ गये तेन्दु पत्ता का भुगतान फड़ के मुंषी श्री उदय वर्मा के द्वारा नहीं किया गया है। जिसपर स्थिति का संज्ञान लेते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी के द्वारा फड़ मुंषी श्री उदय वर्मा को कार्य से हटा दिया गया एवं लगभग 93 हजार की राषि जो संग्रहकों को दी जानी थी का वसूली करते हुए संग्रहकों को भुगतान कर वनमण्डलाधिकारी एवं कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
वनमण्डलाधिकारी श्री भगत ने बताया है, कि राज्य शासन एवं कलेक्टर के निर्देषन में प्रषासन के माध्यम से यह पूर्ण प्रयास किया जा रहा है कि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हों ऐसे में किसी भी प्रकार की षिकायत पर दोषी पाये जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी पर भी तत्काल कार्यवाही की जा रही है, आमजनों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रषासन प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। - सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा वनमण्डलाधिकारी श्री जे.आर.भगत की उपस्थिति में पूर्व निर्धारित एजेण्डे के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई। बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन के प्राथमिकता वाले कार्यो के अनुसार समीक्षा करते हुए वन अधिकार पट्टाधारीयों के ग्राम पंचायतों में बनाये गये कलस्टर पर कार्य की प्रगति जानी तथा चर्चा करते हुए दुरूस्त होकर कार्य करने के निर्देष दिये। वन-धन योजना के अंतर्गत कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए जिन ग्राम पंचायतों में भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है वहाॅ किये जा रहे कार्यो को जाना तथा कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने तथा प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना करने के निर्देष दिये साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में वन-जन योजना अंतर्गत प्रसंस्क्रण ईकाई स्थापित की जा रही है, वहाॅ आमजनों को इससे संबंधित प्रषिक्षण भी दिये जाने कहा।इसके साथ ही बम्बु ट्री गार्ड ईकाई में कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए इस वर्ष वृक्षारोपण के लक्ष्य के अनुरूप गार्ड तैयार करने के निर्देष दिये जिसमें कलेक्टर ने यह स्पष्ट निर्देष दिये हैं कि वृक्षारोपण में लगाये जाने वाले ट्री गार्ड बाहर से नहीं खरीदे जायेंगें, जितने भी ट्री गार्ड की आवष्यकता होगी उन्हें जिले में ही बम्बु ट्री गार्ड ईकाई में निर्माण कर उपयोग में लाने कहा तथा इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी वन को गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने कहा है। उन्होनें वन विभाग को गार्ड निर्माण के कार्य के लिए पर्याप्त मषीन उपलब्ध रखने कहा है, और अधिक मषीनो की आवष्यकता होने पर जिला प्रषासन को अवगत कराने कहा है जिससे पूर्ति की जा सके।
कलेक्टर ने समस्त वन परिक्षेत्राधिकारियों से नर्सरी में तैयार पौधों की जानकारी ली जिसमें शासन के निर्देषानुसार रोपण किये जाने योग्य 2 वर्ष से अधिक लगभग 4 फीट के पौधों की जानकारी लेते हुए उन्हें ही रोपित किये जाने के निर्देष दिये जिसमें बताया कि जिला प्रषासन की टीम वन परिक्षेत्राधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करने नर्सरी जायेगी जिसके सत्यापन बाद ही रोपण करने कार्य को अनुमति दी जायेगी। सत्यापन में पौधों की स्थिति भी सत्यापित की जायेगी और ऐसे पौधो का रोपण सुनिष्चित करने निर्देष दिया जो जीवित रहने योग्य हों। इसके अतिरिक्त वन जीव के हमले से हुई क्षति के प्रकरणों पर समीक्षा करते हुए प्रकरणों का मुआवजा देने के लिए दो दीवस के भीतर प्रकरण बना कर देने वन परीक्षेत्राधिकारियों को निर्देष दिये और वन्य प्राणियों से हुई जनहानियों पर राहत देने दुरूस्त होकर समय पर मुआवजा देना सुनिष्चित करने को कहा। साथ ही सभी प्रकरणों का शत् प्रतिषत निराकरण करने के निर्देष दिये।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी अंतर्गत वन क्षेत्र में आने वाले गौठानो में कार्यो की स्थिति जानी और प्रगति के निर्देष दिये जिसमें ग्राम पंचायत बांक के गौठान को आदर्ष गौठान के रूप में विकसित किये जाने के लिए संबंधित वन परिक्षेत्राधिकारी को निर्देषित किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने वन विभाग के अमले को शासन की मंषानुसार मक्का फसल प्रोत्साहन हेतु कृषि विभाग के साथ समन्वय कर कार्य करते हुए वन अधिकार पत्र धारक कृषकों को मक्का बीज वितरण कराने कहा है। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के निर्देषानुसार जिले के समस्त विकासखण्डोें में विषेष टीकाकरण अभियान का चैथा चरण 02 मार्च से 12 मार्च 2020 तक आयोजित किया जा रहा है उक्त अभियान के अंतर्गत आंषिक एवं पूर्ण रूप से छूटे हुए 0 से 02 वर्ष के बच्चों व गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाना है। यह अभियान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में उक्त दिवसों पर चलाया जाना है। विषेष टीकाकरण अभियान में ऐसे स्थानों को लिया जाना है जहां पर ए0एन0एम0 पद रिक्त हो, जिस क्षेत्र में लगातार टीकाकरण न हो रहा हो, उच्च जोखिम क्षेत्र हो, जिस क्षेत्र में टीकाकरण कवरेज कम हो, जिस आंगनबाड़ी क्षेत्र में स्वतंत्र टीकाकरण सत्र नही हो पा रहा है।
-
तीन बाल विवाह प्रशासन की टीम ने रोका
सूरजपुर 29 फरवरी 2020/बाल विवाह रोकने के लिए लोग चाईल्ड हेल्प लाईन नं0 1098 एवं आपात कालीन सहायता के नं0 112 को सहारा ले रहे हैं।गत रात्रि टोल फ्री नं0 112 में किसी ग्रामीण ने शिकायत किया कि एक 12 वर्षिय बालिका की आज शादी हो रही है। पुलिस कन्ट्राल रुम से इस हेतु तत्काल कार्यवाही हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग में फोन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुक्तानंद खुटें ने तत्काल महिला बाल विकास विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को तत्काल विवाह रोकने में निर्देश दिये निर्देश अनुसार रात्रि 12ः00 बजे जिले के रामानुजनगर थाना अन्तर्गत ग्राम मदनपुर के जंगल में होने वाले विवाह को रोका और 12 वर्षिय बालिका को बालिका बालिका वधु होने से बचाया। मौंके पर बारात आ चुकी थी, बालक का उम्र 15 वर्ष था। बाराती एवं घर वाले सभी शराब के नशे में ध्युत थे। समझाईस के बाद भी बालिका के विवाह कर देने की स्थिति को देखते हुए टीम द्वारा अनुमति पश्चात् बालिका को रात्रि सखी वन स्टाप सेन्टर में लाकर रखा गया।दूसरे बाल विवाह की सूचना 1098 के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसमें एक 16 वर्षिय बालिका का विवाह ग्राम करौंटी के पण्डोपारा विकास खण्ड ओड़गी में होने की सूचना प्राप्त हुई मण्डप लग जाने एवं विवाह होने की सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमती निलांजना प्रजापति द्वारा बाल विवाह हेतु मौके पर जाकर देखने पर पता चला कि वे पूर्व में ही मण्डप उखाड़ दिये थे, मगर अंदर ही अंदर बाल विवाह की तैयारी की जा रही थी। परिजनों को समझाईस दिया गया जहां बाल विवाह रोक देने हेतु सभी राजी हुए।तीसरा बाल विवाह प्रेमनगर के नावापारा कला में एक 15 वर्षिय बालिका की सूचना 1098 से प्राप्त हुई बालिका का विवाह 29 फरवरी को होने वाला था। जिसमें टीम गांव पहुंची और सभी को समझाईस दी गई और बाल विवाह करने पर कार्यवाही होने की बात बताई जहां बालिका के परिजनों ने बालिका के बालिका होने पर ही विवाह करने की बात बताई।बाल विवाह रोकने वाले में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमती निलांजना प्रजापति, जिला बाल संरक्षण इकाई से अखिलेश सिंह, अमित भारिया, जैनेन्द्र दुबे, पवन धीवर, हर गोविन्द चक्रधारी, सुपरवाईजर श्रीमती गंगोत्री मानिकपुरी, सरपंच जय सिंह, थाना प्रेमनगर से चन्द्रकांत बिजनेर, जगदीश सिंह, दुर्गा सोनवानी, थाना रामानुजनगर से प्रधान आरक्षक लखेश साहू, आरक्षक संतोष ठाकुर, महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा, चाईल्ड लाईन से जनार्दन यादव, सोनू साहू, शीतल सिंह, श्रीमती राधा यादव, अनवरी खातुन एवं गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।सुभाष गुप्ता -
सूरजपुर 29 फरवरी 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी निर्देषन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अष्वनी देवांगन के कुषल मार्गदर्षन में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् नगर पालिक परिषद सूरजपुर में संचालित ई-साक्षरता केन्द्र में अध्ययनरत् ग्यारहवें एवं बारहवें बैच के षिक्षार्थियों का आॅनलाईन बाह्य मूल्यांकन का कार्य जिला पंचायत सूरजपुर के एम0आई0एस0 कक्ष में राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ के मार्गदर्षन अनुरूप चिप्स (छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोषन सोसायटी) के द्वारा आयोजित की गई।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत नगर पालिका परिषद् सूरजपुर में स्थापित-संचालित ई-साक्षरता केन्द्र में षिक्षार्थियों को व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन, श्रेष्ठ पालकत्व, आत्मरक्षा के व्यवहारिक प्रयोग, कानूनी साक्षरता एवं चुनावी साक्षरता की जानकारी, कम्प्यूटर, मोबाईल एवं टेबलेट, कम्प्यूटर के पुर्जों के संबंध में जानकारी, कम्प्यूटर में आॅनलाईन कार्य, फाईल फोल्डर बनाना, ईंटरनेट का प्रयोग करना, रेल्वे ई टिकट बनाना तथा आॅनलाईन शाॅपिंग तथा भुगतान विधि को सीमांचल त्रिपाठी के नेतृत्व में ई-एजूकेटर माधुरी गुप्ता द्वारा सिखाया गया। आज आयोेजित आॅनलाईन बाह्य मूल्यांकन का कार्य 1ः00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें कुल पंजीकृत 45 षिक्षार्थी में से 44 परिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये और 43 परीक्षार्थी सफल तथा 1 असफल व 1 अनुपस्थित रहा। परीक्षा का निरीक्षण ए0पी0सी0 समग्र षिक्षा रविन्द्र देव सिंह द्वारा किया गया। परीक्षा के सफल संचालन में जिला पंचायत के प्रोग्रामर पंकज कुषवाहा, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर विनेष यादव, पुनीता राजवाडे़, यषोदा सोनी द्वारा आवष्यक सहयोग प्रदान किया गया। परीक्षा प्रमाण पत्रों का वितरण आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित कर वितरित किये जायेंगे।समाचार/1885/2020/अजीत/फोटो 09सु भाष गुप्ता - सूरजपुर 29 फरवरी 2020/संभागीय संयुक्त, लोक षिक्षण सरगुजा अम्बिकापुर के आदेष क्रमांक/422/स्थापना/सामान्य प्रषासन/ अम्बिकापुर 29 फरवरी 2020 के परिपालन में आज 29 फरवरी 2020 को जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री के सेवा निवृति के पष्चात सूरजपुर जिले के नये प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय ने जिला षिक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया है।समाचार/1887/2020/अजीत/फोटो 12सुभाष गुप्ता
-
बजट में शहर के चहूमुखी विकास का प्रावधान, 24ग7 की तर्ज पर होगी जलापूर्ति
सूरजपुर 29 फरवरी 2020/ शहर के चहूमुखी विकास के साथ जन सुविधाओं के विस्तार और सुनियोजित ढंग से समय सीमा में कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित, नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने बजट 2020 तैयार किया और सभी जनप्रतिनिधियों की सोंच को समाहित करते हुए नपाध्यक्ष के के अग्रवाल ने आज 29 फरवरी को 70.99 करोड़ का 5.24 लाख की बचत वाला बजट प्रस्तुत किया।गौरतलब है कि नगर पालिका चुनाव के बाद 29 फरवरी को 50 दिन के अन्य कार्य दिवसों में निकाय के काम काज और शहर की जरूरतों को संज्ञान में लेने के उपरांत बजट पर चर्चा करने विशेष बैठक आयोजित की गई। नगरपालिका अध्यक्ष के. के. अग्रवाल ने शहर के सभी वार्ड पार्षदों व एल्डरमेनों से शहर के साथ साथ वार्डों की जरूरतों और विकास के लिए इससे पहले एक अनौपचारिक बैठक में प्रस्ताव तैयार करने हेतु विशेष चर्चा की थी। इसी के आधार पर नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का, लेखापाल शिवनारायण राजवाड़े, अनिल सोनवानी व संजय राजवाड़े की टीम ने बजट तैयार किया और अध्यक्ष के के अग्रवाल ने उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि राजेश साहू, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, एवं पार्षद अश्विनी सिंह, संजय डोसी व विरेन्द्र बंसल एवं गैबीनाथ साहू समेत समस्त पार्षदों व एल्डरमेन की सहमति के उपरांत 70.99 करोड़ का बजट परिषद् के समक्ष चर्चा हेतु रखा। जिसे सर्व सम्मति से ध्वनिमत के साथ पारित किया गया।56 नये कार्यों को बजट में मिला स्थाननगरपालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत पहले बजट में 56 नये विकास कार्यों को शामिल किया गया है। जिसमें आडोटोरियम, स्वीमिंग पुल, नया बस स्टैण्ड, माॅडल स्कूल, शाॅपिंग काम्पलेक्स, योगशाला, बापू की कुटिया, प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र, प्रवेश द्वार, एडवंेचर पार्क, प्रेस क्लब भवन, सर्व सुविधायुक्त लाईब्रेरी, मिनी पार्क, मंगल भवन, पालिका बाजार, पौनी पसारी मार्केट, मुक्तिधाम, कब्रिस्तान और शहर के समस्त चैक चैराहों का सौन्दर्यीकरण व अन्य विकास कार्य को तो शामिल किया ही है साथ ही आने वाले एक वर्ष में शहर के समस्त जल उपभोक्ताओं को 24ग7 की तर्ज पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और जन सुविधाओं व विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने की विशेष कार्य योजना तैयार की है वहीं जेसीबी वाहन, हाईड्रा वाहन, ट्रैक्टर समेत अन्य जन उपयोगी संसाधनों के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।समय सीमा में होगा जनसमस्याओं का निराकरणबजट पर चर्चा करते हुए नपाअध्यक्ष के.के. अग्रवाल ने सूरजपुर के आम नागरिकों की जरूरतों और अपेक्षाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के साथ साथ समस्त निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने की कार्य योजना पर कार्य करने की मंशा जताई। जिस पर लोक निर्माण विभाग की सभापति श्रीमती मंजू गोयल एवं विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कलेक्टोरेट की तर्ज पर नगरपालिका में भी टाईम लिमिट सिस्टम लागु करने की वकालत करते हुए प्रारूप रखा। टीएल के दायरे में पेंशन, परिवार सहायता, हैण्डपम्प, पाईपलाईन, नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा, राशन कार्ड, साफ-सफाई, सड़कबत्ती, कचरा उठाव, प्रमाण पत्र, करारोपण के प्रकरणों को समय सीमा के दायरे में लाकर निराकरण करना लक्ष्य तो होगा ही वहीं शहर विकास के हर निर्माण कार्य और उसकी प्रगति का मुल्यांकरन करने व समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु टीएल की बैठक महिने के प्रत्येक सोमवार को रखी जाएगी। टीएल के सफल क्रियान्वयन के लिए निगरानी समिति बनाई जाएगी, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को शामिल करते हुए जिले के कलेक्टर को कार्यवाही से अवगत कराया जाएगा।24ग7 की तर्ज पर जल उपभोक्ताओं को मिलेगा पीने का पानीशहर के विभिन्न वार्डों में लम्बे समय से पेयजल की आपुर्ति नियमित रूप से नहीं हो पा रही है, ऐसे में नियमित पानी प्रदान करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए नगर पालिका की नई टीम ने शहरवासियों को केवल दो पाली में ही एक-एक घण्टे की पेयजल सप्लाई करने की ही नहीं अपितु 24ग7 की तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है , इसके लिए नगर पालिका ने रेण नदी स्थित फिल्टर प्लांट में नया इंटेकवेल, जनरेटर एवं विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की है, पीएचई और नपा की टीम आगामी 6 माह के अंदर 24ग7 योजना को साकार करने कटिबद्ध है। यदि नपा ऐसा कर पाती है तो संभवतः सूरजपुर का नाम पेयजल सप्लाई के क्षेत्र में देश और प्रदेश में उल्लेखनीयता से लिया जायेगा।कोई नया कर नहीं, 5.24 लाख के बचत का बजटनपाध्यक्ष के के अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत बजट की खास बात यह है कि उन्होंने इस वर्ष कोई नया करारोपण नहीं किया है, अपितु नगरपालिका द्वारा पूर्व में आरोपित अस्थाई दखल शुल्क को विलोपित कर दिया है। गतवर्ष 46.61 लाख का बजट पूर्व की परिषद् द्वारा प्रस्तुत किया गया था, इस वर्ष बजट को बढ़ा दिया गया है, इस बार 70.99 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तुत किया गया है। बजट में राज्य और केन्द्र की विभिन्न योजनओं के अलावा ऋण और अनुदान के साथ साथ खनिज विकास निधि, सांसद व विधायक निधि समेत अन्य स्रोतों से आय की वृद्धि की जाएगी वहीं स्थापना व्यय में कमी लाने हेतु खर्चों में कटौती का प्रावधान किया गया है। बजट में नपा की नई टीम ने आय के स्रोतों में वृद्धि करने का संकल्प पारित किया है।मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर भी जोरबजट 2020-21 में शहर विकास के लिए विभिन्न बड़े कार्यों को तो शामिल किया ही गया है लेकिन गरीब और मध्यम तबके के लोगों के उत्थान और उनकी जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखा गया है। निःशक्त एवं वृद्धजनों को घर पहुचाकर पेंशन देने, सभी वार्डो और मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति हेतु पाईप लाईन व विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत पोल विस्तार करने की योजना के अलावा नाली, सड़क, मंच, सोख्ता, स्टेडियमसुभाष गुप्ता - बलरामपुर : प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग श्री मनोज कुमार पिंगुवा ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया था कि फूड प्रोसेसिंग पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा दें तथा शिविर आयोजित कर इसका प्रचार-प्रसार भी करें।निर्देश के परिपालन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर द्वारा प्रेरणा शिविर का आयोजन 02 मार्च 2020 को दोपहर 1.00 बजे जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर को समस्त आवेदक/हितग्राहियों को शिविर में उपस्थित होने हेतु सूचित करने को कहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों को प्रेरणा शिविर का लाभ प्राप्त हो।
- बलरामपुर : चाईल्ड लाईन बलरामपुर द्वारा खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बलरामपुर में किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार चाईल्ड लाईन के माध्यम से बच्चों के अधिकार एंव संरक्षण के लिए मदद पहुंचाने का कार्य करती है। भारत सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से बच्चों पर होने वाले अत्याचार के विरूद्ध सक्रियता से कार्य करती है। कार्यक्रम में बच्चों को चाईल्ड लाईन 1098 टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी दी गई तथा इस नम्बर पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने के बारे में बताया गया। चाईल्ड लाईन के द्वारा 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को किस प्रकार 24 घण्टे मदद पहुंचाती है इसका प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही बच्चों को अच्छे एवं बुरे स्पर्श, भिक्षा वृत्ति, बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी एवं बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों ने चुटकुले, गीत, कविता आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद बच्चों के मदद के लिए 1098 पर काॅल कर सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि बच्चों को समय पर मदद मिले एवं बच्चों पर होने वाले अत्याचार कम हो।
इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री विश्राम प्रसाद, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एंव चाईल्ड लाईन टीम के जिला केन्द्र समन्वयक श्री बसंत कुमार विश्वास, काउंसलर मरियम लकड़ा, चाईल्ड लाईन टीम के सदस्य सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे। - बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2019-20 में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) के अन्तर्गत निजी/गैर शासकीय विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश प्रकिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि राज्य स्तर पर आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से पात्र हितग्राही के अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 01 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020 तक जनसेवा केन्द्र, इन्टरनेट कैफे या किसी भी नागरिक सहयोगी संस्था, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/नोडल प्राचार्य के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश प्रकिया लॉटरी पद्धति से 30 मार्च 2020 को किया जाएगा।अभिभावक अपने आवेदन की स्थिति का ऑनलाईन अवलोकन कर सकेंगे तथा एस.एम.एस. के माध्यम से भी आवश्यक जानकारी प्रदान की जावेगी। प्रवेश संबंधी जानकारी एवं लॉटरी के परिणाम आवेदक द्वारा दर्शाये गये मोबाईल नम्बर पर उपलब्ध की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर कोई भी समस्या होने पर टोल फ्री नम्बर 011-395-89101 में सम्पर्क कर सकते है।
- बलरामपुर :माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2019-20 में हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल की मुख्य परीक्षा 2 मार्च से 31 मार्च 2020 तक सम्पन्न होगी। परीक्षा का समय प्रातः 9.00 से 12.30 बजे निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रातः 9.00 बजे परीक्षार्थी द्वारा स्थान ग्रहण, प्रातः 9.05 उत्तर पुस्तिका वितरण, प्रातः 9.25 में प्रश्न पत्र वितरण एवं प्रातः 9.30 से 12.30 बजे तक उत्तर लेखन कार्य के लिए समय आबंटित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज के द्वारा परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया है कि जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2019-20 की मुख्य परीक्षा में कक्षा 10वीं के 10882 एवं कक्षा 12वीं के 6516 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। उन्होंने जानकारी दी है कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 51 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं एवं सभी परीक्षा केन्द्रों में केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा गोपनीय सामग्री का वितरण किया किया जा चुका है, जिसे परीक्षा केन्द्र के निकटतम पुलिस थानों/चैकी में सुरिक्षत पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। परीक्षा के दौरान केन्द्र निरीक्षण हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय टीम गठित की गई है। - कोरिया 28 फरवरी : आम लोगों की मांगों और समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के लिए आज यहां विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत नौगई में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में ग्राम पंचायत नौगई के अलावा आस पास के ग्राम के ग्रामीणों ने बडी संख्या में भाग लिया और अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में 139 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। जिनमें राजस्व विभाग को मांग के 15 एवं षिकायत के 1, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मांग के 65 एवं षिकायत के 2, षिक्षा विभाग को मांग के 4, खाद्य विभाग को मांग के 4, वन विभाग को मांग के 9, पीएचई विभाग को मांग के 9, के्रडा विभाग को मांग के 10, स्वास्थ्य विभाग को मांग के 2, मत्स्य विभाग को मांग के 1, पीएमजेएसवाई विभाग को मांग के 2, पशुधन विकास विभाग को मांग के 1, उद्यानिकी विभाग को मांग के 3, अग्रणी बैंक को मांग के 2, श्रम विभाग को मांग के 1 तथा सेतु विभाग को मांग के 1 प्राप्त आवेदन में से कुल 62 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने ने षिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य षासन द्वारा गांव, गरीब और किसानों के समन्वित विकास के लिए हर क्षेत्र में योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में अधिक से अधिक आवेदन षिविर में प्रस्तुत करने की बात कही। इसी तरह जनपद पंचायत सोनहत के अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री गुलाब चंद चैधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी षिविर को संबोधित किया।
कलेक्टर ने भी जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर को संबोधित किया। उन्होंने अनुभाग स्तर पर ही लोगों के राजस्व संबंधी मामलों को निपटाने के लिए चैपाल लगाने की बात कही। नांमांतरण, बंटवारा के अविवादित मामले ग्राम पंचायत में ही निपटाने, सुपोशण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने समस्त प्रकार के हितग्राहियों की सूची आंगनबाड़ी केंद्रों में चस्पा करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्य फिर से षुरू होगा।
तत्पष्चात षिविर में विभिन्न विभागों के षासकीय योजनाओं के तहत सामग्री एवं प्रमाण पत्र आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर. एस. सेंगर, तहसीलदार श्री रजक सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। - रचनात्मक और सृजनात्मक प्रवृत्तियों से बनेगा प्रगतिशील समाज
महासमुन्द 28 फरवरी : जिला मुख्यालय महासमुन्द के शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी एवं जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के शिक्षकों द्वारा बच्चों के अध्ययन के लिए बनाए गए मॉडल का अवलोकन किया और उनके इन प्रयासों की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चें शिक्षकों द्वारा नवाचारी उपकरण बनाने और उसके संचालन की तकनीक सीखते है। शिक्षकों के इस नवाचारी गतिविधियों से स्कूली छात्रों में जिज्ञासा, सृजनात्मकता, कल्पना को प्रोत्साहन देने वैज्ञानिक उपकरणों को समझने और उनके साथ कार्य करने तथा विज्ञान, तकनीक, अभियांत्रिकी, गणित में क्या, क्यों और कैसे की अवधारणा को समझने और उनके अनुरूप अध्ययन करने में रूचि जागृत होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक और सृजनात्मक प्रवृत्तियों का विकास करने के लिए शिक्षकगण सराहनीय पहल कर रहे है।
जिससे शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने और बिना किसी लागत के नवाचार से विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। एक सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। हमें उनके प्रयासों को स्वीकार करने के साथ ही उन्हें लगातार समर्थन और बढ़ावा देना चाहिए। ऐसे प्रयासो से न केवल हम अपने समाज को आगे बढ़ाते है, बल्कि भावी पीढ़ी को भी सशक्त और प्रगतिशील बनाने की दिशा में कार्य करते हैं। शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शून्य लागत से आयोजित की जाने वाली रचनात्मक और सृजनात्मक गतिविधियों के साथ ही बच्चों में उच्च प्रभाव डालने वाले विचारों को शामिल करना बड़े ही गौरव की बात है। वर्तमान समय में शिक्षक विद्यार्थियों को अच्छी चीज सिखाना यह बहुत बड़ी चुनौती है। शासकीय स्कूल के शिक्षकगण बेहतर शैक्षणिक कार्य करा रहे है।
इन शिक्षकों के माध्यम से निश्चित रूप से जिले के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को अनवरत रूप से उच्च शिखर तक पहुंचाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों के प्रयासों पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों से अपील की है कि मानव समाज के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए अपने अविष्कारों से जीवन को सुगम और सरल बनाने की दिशा में नई पहल प्रारंभ करें। कार्यक्रम में उन्होंने बेहतर नवाचारी कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएल कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, अरविन्दो सोसाईटी के मेम्बर्स, सभी बीआरसी, सीएसी एवं जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण काफी संख्या में उपस्थित थे। - बेमेतरा : राज्य जनगणना कार्यालय से श्री अजय कुमार उप निर्देशक एवं श्री देवांगन सलाहकार ने दिनांक 26 एवं 27 फरवरी को जिला कलेक्ट्रोरेट के दिशा सभाकक्ष में प्रातः 10.30 से 5.00 बजे तक जनगणना के प्रथम चरण जो दिनांक 25 अप्रेल से 10जून तक चलेगा के सन्दर्भ में जिले के चार्ज अधिकारी के रूप में सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी , सभी तहसीलदार नायब तहसीलदार नगर पंचायत व नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ उनके आपरेटरर्स एवं जिले के मास्टर ट्रेनर सी.आर. ठाकुर, के.आर.निषाद, सुनील झा व भानु प्रकाश सोनी सहित जिला जनगणना अधिकारी श्री डी.एस.उइके अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सम्पूर्ण जनगणना का कार्यक्रम प्रोजेक्टर से प्रदर्शन एवं अभ्यास शैली में प्रत्येक कार्य के क्रियान्वयन के स्वरूप उसके सम्पादन विधि के प्रदर्शन से किया गया।
प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला के लोगों को संबोधित करते हुये कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जनगणना के सम्पूर्ण कार्य के लिए प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों के चयन में योग्य जनों को नामित करने एवं प्रत्येक कार्य समय सीमा में पूर्ण करने की हिदायत दी उन्होने बताया कि स्वतन्त्र भारत की यह 8 वी जनगणना पूर्णतः डिजीटल और आनलाइन पध्दति से किया जायेगा। जनगणना कार्य 3 चरणों में होगें मकान सूचीकरण व मकान गणना एन.पी.आर. पूरा करना और फिर जन गणना। कार्य के दौरान प्रगणक अपना व्यवहार में शिष्टाचार विनम्र स्वभाव का परिचय देते हुये सभी जानकारियाॅ प्राप्त करें । प्रगणक परिवार को आष्वत कराये कि उनके द्वारा दी गई जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जावेगी।
अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने अपने उदबोधन में कहा कि 25.04.2020 से 10.06.2020 तक प्रथम चरण में मकान सूची करण एवं एन.पी.आर. अद्यतन का कार्य प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा सम्पादित किया जावेगा इस कार्य हेतु चार्ज अधिकारी अपने क्षेत्र के लिए गणना ब्लाक की रचना- 150 से 180 जनगणना मकान/ 650 से 800 जनसंख्या पर प्रति ब्लाक बनाये । एक प्रगणक के पास एक ब्लाक हो और 06 प्रगणकों पर एक सुपरवाइजर होगें चार्ज अधिकारी इस संख्या अनुसार योग्य प्रगणक व सुपरवाइजर नियुक्त करें प्रत्येक चार्ज अधिकारी अपने क्षेत्र के लिए 2 फील्ड ट्रेनर भी चयन कर लेवें। जनगणना ब्लाक के नजरी नक्शा बनाने के पूर्व इसके क्षेत्र को पिछली जनगणना क्षेत्र से अद्यतन अवष्य कर लेवे प्रगणक जनगणना ब्लाक के नजरी नक्शा बनाने के पूर्व अनुदेशों का भली भॅाति अध्ययन अवश्य कर लेवें।
प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में जनगणना की अवधारणा उद्देश्य व राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर, जनगणना के वैधानिक प्रावधान सहित नागरिको व जनगणना कर्मी के कर्तब्यो का वैधानिक दायित्वों को बताया। जनगणना ब्लाक का निर्माण एवं तदनुसार ब्लाक का नजरी नक्षा बनाने के लिए आनलाइन एप्स द्वारा नक्शा बनाने प्रयोगात्मक प्रदर्शन कर समझाया गया। मकान की गणना व सूचीकरण कार्य के साथ जनगणना मकान का नम्बरिंग कार्य और सामान्य परिवार, संस्थागत परिवार और बेघर परिवार का निर्धारण कर कार्य सम्पादन विधि के बारे में अनेक उदाहरणों के द्वारा समझाया गया। इन समस्त जानकारियों के साथ 6 प्रगणको पर एक सुपरवाइजर के कार्यो और दायित्वों के बारे में विस्तृत विवरण देकर बताया गया।
दूसरे दिन की शुरूवात में श्री अजय कुमार उपनिदेशक ने एन.पी.आर. का अद्यतन की सावधानियाॅ सहित इस कार्य में चार्ज अधिकारी व सुपरवाइजर की भूमिका का विस्तृत जानकारी देकर उपस्थितों के विविध प्रष्नों का समाधान करते हुये प्रयोग कर समझाया। राष्ट्रीय जनगणना के दौरान नागरिको से पहले चरण में (मकान) में 34 प्रश्न और दूसरे चरण में पूछे जाने वाले 28 प्रश्नों के विकल्पों का चयन कैसे करना उसे मोबाइल एप्प में कैसे पंजीकृत करना का प्रयोग कराकर प्रशिक्षित किया। चार्ज अधिकारी व सुपरवाइजर प्रगणको के कार्यो का सी.एम.एम.एस. द्वारा मोबाइल के इन्टरनेट द्वारा कैसे निरीक्षण व कार्यो का मैनेजमेन्ट करेगें इस हेतु सभी प्रशिक्षार्थियों को जनगणना के सभी एप्प को गुगल प्ले स्टोर से डायनलोड कराकर उनके आई डी व पासवर्ड से संचालित कराकर प्रशिक्षित किया। सी.एम.एम.एस. पोर्टल की समस्याओं का निराकरण कैसे करे इसका प्रयोगात्मक प्रदर्षन कर समझाया गया।
जनगणना संबंधी एडमिनेस्ट्रेटीव क्यूरी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के साथ प्रषिक्षण का समापन किया गया। समापन सत्र में अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने सभी चार्ज अधिकारियों को इस राष्ट्रीय कार्य को पूरी सजगता व समय सीमा में पूर्ण करने के आवष्यक निर्दश दिये उन्होने बताया कि जनगणना कर्मी के मानदेय में प्र्याप्त वृध्दि की गई हैं कर्मचारी अधिकारी को जनगणना आयोग सीधे उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करेगी। इस अवसर पर जिला जनगणना अधिकारी सहित श्री दीवान ने जिला प्रषासन की ओर से उपनिदेशक श्री अजय कुमार व श्री पी. के. देवांगन के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। -
बेमेतरा 28 फरवरी : आज स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा मे हाईस्कूल/हायरसेकण्डरी परीक्षा 2020 के सफल संचालन हेतु जिले के परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं सहा.केन्द्राध्यक्षों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर, नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, श्री सी.एस.धु्रव जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को अपर कलेक्टर के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में परीक्षा केन्द्राध्यक्षों के द्वारा परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने निर्देशित किया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड रायपुर से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया गया । अपर कलेक्टर ने कहा कि बेमेतरा राजस्व जिला बनने के पूर्व यहाँ की पहचान एक शिक्षा जिले के रुप मे रही है। बोर्ड परिक्षाओं मे जिले का प्रदर्शन अच्छा हो
जिला बेमेतरा में इस वर्ष कुल 69 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें तीन नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जो तिलईकुड़ा, पिकरी एवं पदुमसरा हैं। जिला कार्यालय में परीक्षा नियत्रंण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें परीक्षा के दौरान समस्त सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा।
नियत्रंण कक्ष की जानकारी निम्नानुसार हैः-
क्रं. अधिकारी/कर्मचारी का नाम संस्था का नाम मोबाईल नम्बर
1 श्री सुनील तिवारी(सहा. सांख्यिकी अधिकारी) नोडल अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा 9926177486
2 श्री सुनील झा (व्याख्याता) शास.उ.मा.वि.अंधियारखोर 9993230654
3 श्री डी.के.कारूनिक (सहा.ग्रेड-2) कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा 9424129729
4 श्री हरिचंद सोनवानी (आॅपरेटर) कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा 8827409136
बोर्ड की परीक्षाएं दिनांक 02.03.2020 से प्रारम्भ होकर दिनांक 30.03.2020 तक चलेगा। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 08 दल बनाये गये हैं। जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा 01 दल एवं विकासखंड स्तर पर 04 दल बनाया गया। परीक्षा संचालन हेतु समस्त तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। -
रायपुर : भारत की पहली निःशुल्क लीगल एड हेल्प लाईन नंबर 15100 जिला न्यायालय परिसर रायपुर में 29 फरवरी को प्रारंभ होगी। यह हेल्प लाईन कानूनी सलाह देने के लिए पूरी तरह से निःशुल्क हेल्प लाईन होगी। जिला न्यायालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री पी.आर. रामचंद्र मेनन, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी द्वारा इस हेल्प लाईन को प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही न्यायालय परिसर में ए.डी.आर. भवन और न्याय सदन का भूमि पूजन किया जाएगा।
जिला न्यायालय परिसर रायपुर में यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में रायपुर जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देश पर रायपुर में प्रारंभ हो रही यह हेल्प लाईन भारत की पहली समेकित और प्रतिनिधित्व प्रणाली पर आधारित निःशुल्क विधिक सहायता हेल्प लाईन है, जिसकी मदद लेने वाले सभी व्यक्तियों को बेहतर ढ़ंग से विधिक सलाह और सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। यह हेल्प लाईन प्रदेश के अन्य सभी हेल्प लाईन नंबर और विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जरूरतमंद लोगों को यथाशीघ्र सहायता उपलब्ध कराएगी। यह हेल्प लाईन वर्तमान में सखी वन स्टॉप सेंटर और 181 महिला हेल्प लाईन के साथ संयोजित है और उनके द्वारा उपलब्ध सुविधा एवं सेवा लोगों को तुरंत उपलब्ध करायी जा सकती है।
प्रस्तावित ए.डी.आर. भवन और न्याय सदन का निर्माण हो जाने के बाद न्यायालय आने वाले पक्षकारों को अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। ‘न्याय सदन’ में निःशुल्क विधिक सेवा व सलाह एवं सहायता, लोक अदालत का आयोजन, विभिन्न प्रकार के विधिक साक्षरता शिविर आदि आयोजित किए जा सकेंगे। इस बिल्डि़ग में गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग, तथा समाज के पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए तथा दूर-दराज से आने वालों लोगों के लिए रात्रिकालीन रहने की व्यवस्था रहेगी ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री पी.आर. रामचंद्र मेनन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति बिलासपुर के अध्यक्ष और न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष श्री राम कुमार तिवारी, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सदस्य सचिव श्री सिद्धार्थ अग्रवाल एवं अमन सत्या कचरू ट्स्ट के संस्थापक प्रोफेसर श्री राजेन्द्र कचरू, जिला न्यायालय रायपुर के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे।
- महासमुन्द : कलेक्टर जन-चौपाल तथा अन्य माध्यमां से प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अछरीडीह के सचिव श्रीमती प्रेमलता सूर्यवंशी को 14वें वित्त की राशि में अनियमित्तता करने के आरोप में, बसना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रोहिना के सचिव श्री बैगाराम गंधेल को मनरेगा अन्तर्गत कराए गए कार्य पनखत्ती तालाब गहरीकरण एवं पचरी निर्माण में वित्तीय अनियमितता करने के आरोप में एवं पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बुंदेली के तत्कालिन सचिव श्री डोमन प्रसाद ताण्डे एवं वर्तमान सचिव श्री मुकेश दीवान को वित्तीय अनियमितता करने के आरोप में निलंबित किया गया है। जिला पंचायत द्वारा इन पंचायत सचिवों के विरूद्व विभागीय जांच करने के आदेश भी जारी किया गया है।इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रिसेकेला के पंचायत सचिव श्री होरीलाल राठिया, ग्राम पंचायत नूनपानी के सचिव श्री दिनेश कुमार बारिक एवं पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पिपरौद के सचिव श्री हरिचरण चौहान को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर उक्त तीनों सचिवां का 02-02 वार्षिक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोका गया है तथा भविष्य में पुनर्रावृत्ति नहीं करने की चेतावनी जारी किया गया है।
- महासमुन्द : प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के अंतर्गत सभी पात्र कृषकों को किसान क्रेडिट प्रदान करने के लिए जिले में 02 मार्च से 07 मार्च तक सभी सहकारी समितियों में विशेष शिविर लगाएं जाएंगे। 6 दिनो ंतक चलने वाले इस शिविर के माध्यम से वन भूमि पट्टाधारी कृषकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा। ताकि बैंकों से ऋण सुविधा का लाभ उठाकर वन भूमि के पट्टाधारी कृषक भी अपनी खेती किसानी को बनाने के साथ ही कृषि आधारित आय मूलक गतिविधियों को सहजता से अपना सकें।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एस.आर.डोंगरे ने बताया कि जिले में संचालित पात्र कृषकों को केसीसी जारी करने के लिए राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की टीम बनाई गई है। यह टीम 02 मार्च से 07 मार्च तक संबंधित सहकारी समिति में मौजूद रहकर केसीसी कार्ड से वंचित तथा वन भूमि पट्टा धारी किसानो ंको केसीसी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आवेदन एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त करेंगी। शिविर में संबंधित क्षेत्रों के बैंकर्स भी मौजूद रहेंगे। आवेदन प्राप्त करने के पश्चात संबंधित किसानों को केसीसी कार्ड जारी किया जाएगा। उप संचालक श्री डोंगरे ने कहा कि प्रत्येक शिविर के लिए नामजद प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने सभी कृषकों को इस विशेष शिविर का लाभ उठाने तथा अपना केसीसी कार्ड बनवाकर किसानों के हित में संचालित सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। केसीसी बनवाने के लिए किसान को अपनी कृषि भूमि का नक्शा, खसरा, बी-01, कोई भी मान्य फोटो पहचान पत्र, बैंक पास बुक तथा दो फोटो लेकर आना होगा।
उप संचालक श्री डोंगरे ने बताया कि वन पट्टाधारी कृषकों को केसीसी जारी किए जाने का अभियान शुरू किया गया है, इससे वन पट्टाधारी कृषकों को भी खेती किसानी एवं उससे संबंधित अन्य गतिविधियों के लिए भी बैंको से ऋण मिलने लगेगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। खेती किसानी का रकबा और उत्पादन बढे़गा। उन्हांने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड से कृषि एवं उद्यानिकी कार्य के लिए तीन लाख रूपए तक का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर सहकारी बैंक द्वारा दिया जाता है। इसी तरह यदि कोई केसीसी धारी किसान, गाय पालन, मछलीपालनके लिए दो लाख रूपए तक का ऋण लेता है तो वह भी शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा। - महासमुन्द : त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन पश्चात पंचायत पदाधिकारियों सरपंच, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों व जिला पंचायत की स्थानीय सदस्यों की कार्यशाला सह-समन्वय बैठक जनपद पंचायत पिथौरा में 01 मार्च 2020 को दोपहर 02ः00 बजे से आहूत किया जाएगा। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने कार्यशाला सह-समन्वय बैठक में प्रशासनिक अधिकारी में खण्ड स्तरीय अधिकारियों, अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों, राजस्व अमलों से लेकर सभी हल्का पटवारियों कृषि विभाग के अमलों से लेकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद से लेकर समस्त पंचायत सचिव को इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत सभी विभागों के तृतीय श्रेणी कार्यपालिक अधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। इसके अलावा वनमण्डलाधिकारी, कृषि विभाग के उपसंचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को कार्यशाला में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा गया है।
-
महासमुन्द : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत महासमुन्द के सामान्य सभा की बैठक आगामी 04 मार्च को दोपहर 12ः00 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष आयोजित की गई है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में नव-निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से परिचयात्मक चर्चा, मुख्यमंत्री सुपोषण आहार योजना जिले में क्रियान्वयन करने के लिए प्रस्ताव, कार्यालयीन सामग्री खरीदी एवं वाहन मरम्मत का अनुमोदन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.मित्तल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियत समय पर उपस्थित होने को कहा है।
- सूरजपुर : जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री आशीष प्रताप सिंह ग्राम पंचायत भैयाथान जिला सूरजपुर (छ0ग0) से श्री जुगेश्वर प्रसाद सहायक ग्रेड-2 के द्वारा रिष्वत लेने की षिकायत प्राप्त हुई थी। जिसपर जिला षिक्षा अधिकारी के द्वारा श्री जुगेष्वर सहायक ग्रेड-02 के द्वारा रिश्वत लेते हुए विडियों के माध्यम से शिकायत सत्य होना पाया गया है। जिसपर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शासकीय नियम के विरूद्व अथवा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा अनुषासनहीनता का दोषी मानते हुए छ0ग0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् श्री जुगेष्वर सहायक ग्रेड-02 तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में जुगेश्वर प्रसाद सहायक ग्रेड-2 को मुख्यालय विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रेमनगर विकास खण्ड प्रेमनगर जिला सूरजपुर (छ0ग0) नियत किया गया है। निलंबित कर्मचारी को निलबंन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। - बीईओ कुनकुरी को पद से हटाया गया, बीआरसी बर्खास्त
जशपुरनगर : जिले के कुनकुरी ब्लाॅक स्थित नारायणपुर पूर्व माध्यमिक कन्या शाला की घटना को लेकर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक राशिद अनवर खान सहित शाला के प्रधानपाठक, संकुल स्त्रोेत समन्वयक, दो शिक्षकों एवं भृत्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने कुनकुरी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री पी.के.भट्नागर को उनके दायित्व से मुक्त करने के साथ ही बीआरसी विपिन कुमार अम्बष्ट को पदमुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि कन्या पूर्व माध्यमिक शाला नारायणपुर में पदस्थ शिक्षक रासिद अनवर खान द्वारा शाला की एक छात्रा से अनाचार का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आरोपी शिक्षक के साथ-साथ प्रशासन ने शाला के प्रधानपाठक श्री शिवनाथ साय, शिक्षक श्री मुकेश टोप्पों एव कैलाश भगत, भृत्य श्री निशान्त पैंकरा तथा संकुल स्त्रोत समन्वयक श्री राघवेन्द्र चैहान को निलंबित किए जाने की कार्रवाई की है। संकुल स्त्रोत समन्वयक सहित प्रधानपाठक, शिक्षकों एवं भृत्य के निलंबन की कार्रवाई, शाला में घटित घटना के शाला में उच्च अधिकारियों को लिखित या मौखिक रूप से सूचित न करने तथा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण की गई है।
कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री पी.के. भटनागर को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण उनकों उनके दायित्वों से हटाते हुए प्रचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गम्हरिया के प्राचार्य आर.के. पाठक को कुनकुरी बीईओ का प्रभार अस्थाई रूप से सौंपे जाने का आदेश जारी किया गया है। - जशपुरनगर : कृषि कल्याण अभियान के अंतर्गत पशुओं के नस्ल सुधार का कार्यक्रम जशपुर जिले में संचालित है। जशपुर जिला इस कार्यक्रम के लिए देश के आकांक्षी जिलों में शामिल है। जिले में पशु नस्ल सुधार हेतु कुल 300 गांवों का चयन किया गया है। इन सभी गांवों को 100 सेक्टर में विभाजित कर कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। सभी सेक्टर में कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता, सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्राधिकारी एवं नीजि कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. जी.एस.एस.तंवर ने बताया कि जिले के बगीचा ब्लाॅक में 17, दुलदुला में 8, जशपुर में 15, फरसाबहार में 17, मनोरा में 1, कुनकुरी में 10, कांसाबेल में 10 तथा पत्थलगांव में 22 सेक्टर बनाए गए हैं। उन्हांेने बताया कि सभी सेक्टरों में 500 ज्यादा ब्रिडेबल गाय उपलब्ध हैं। जिनमें से कम से कम प्रत्येक सेक्टर में 200 गायों का कृत्रिम गर्भाधान किए जाने का लक्ष्य लेकर यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने पशु पालकों से पशुओं को कृत्रिम गर्भाधान कराए जाने की अपील की है। ताकी इसके जरिए उन्नत नस्ल के बछड़े-बछिया प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान पूरी तरह से सुरक्षित होता है। इससे गायों को किसी भी तरीके की हानि होती है। इसके माध्यम से जन्म लेने वाले बछड़े-बछिया शारीरिक रूप से हृष्ट-पुष्ट होते हैं। कृत्रिम गर्भाधान वाली बछिया गाय के रूप में अधिक दूध देती है एवं बछड़ा कृषि कार्य के लिए ज्यादा उपयुक्त होता है। -
-महिलाओं का प्रशिक्षण देने जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत में होगी कार्यशाला
-मनरेगा के तहत 100 दिवस का कार्य पूर्ण कर चुके श्रमिकों के लिए संचालित है प्रोजेक्ट उन्नति
-मनरेगा श्रमिकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने रोजगार और स्वरोजगार के लिए अभिरुचि के अनुसार मिलेगा प्रशिक्षण
दुर्ग : मनरेगा के तहत 100 दिवस का कार्य पूर्ण करने वाले श्रमिकों के कौशल उन्नयन के लिए संचालित प्रोजेक्ट उन्नति के लिए योग्य हितग्राहियों के चयन की जिम्मेदारी इस साल प्रोजेक्ट श्बिहानश् के अंतर्गत कार्य कर रही स्व सहायता समूह सक्रिय महिलाओं को मिली है । ये महिलाएं वर्ष 2018-19 में 100 दिवस का कार्य पूर्ण कर चुके मनरेगा श्रमिकों की सूची तैयार करेंगी।इस कार्य में उनकी सहायता रोजगार सहायक करेंगे। विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा यह जिम्मेदारी तय की गई है। इस आशय का पत्र सभी जनपद पंचायतों को भेजा जा चुका है।उल्लेखनीय है कि मनरेगा के तहत 100 दिवस का कार्य पूर्ण करने वाले मनरेगा श्रमिकों आर्थिक उन्नति के लिए उनके प्रशिक्षण और नियोजन का कार्य दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना , ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया जाता है।
महिलाओं का प्रशिक्षण देने जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत में होगी कार्यशाला
विकास आयुक्त कार्यालय स्व प्राप्त निर्देश के अनुसार सक्रिय महिलाओं और रोजगार सहायकों को प्रोजेक्ट उन्नति के संबंध में प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें मनरेगा के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रोजेक्टर उन्नति की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। इस कार्यशाला में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना,ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र के जिला स्तरीय अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी, प्रशिक्षण ट्रेड ,शैक्षणिक योग्यता आवश्यक दस्तावेज आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे।
प्रशिक्षण के बाद बिहान की सक्रिय महिलाएं करेंगी मजदूरों की काउंसलिंग-
प्रशिक्षण के बाद यह महिलाएं ग्राम पंचायत स्तर पर 100 दिवस का कार्य पूर्ण कर चुके मनरेगा हितग्राहियों की काउंसलिंग कर उनकी अभिरुचि आधारित ट्रेड की जानकारी संकलित करेंगी। विभिन्न ट्रेडो के आधार पर तैयार की गई सूची जनपद और जिला पंचायत स्तर पर एकत्रित की जाएगी इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत चयनित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
मनरेगा के तहत शत-प्रतिशत मजदूरों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों का होगा सम्मान-
प्रोजेक्ट उन्नति के तहत अधिक से अधिक मनरेगा श्रमिकों को लाभान्वित करने जिला पंचायत द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं । जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायकों और जनपद पंचायत स्तर पर कार्यक्रम अधिकारी और संबंधित तकनीकी सहायकों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।इसके तहत जिस ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा के तहत काम कर रहे शतप्रतिशत श्रमिकों को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना लक्ष्य पूरा किया जाएगा उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों को 100 दिवस रोजगार सबसे अधिक उपलब्ध कराने वाले विकासखंड के कार्यक्रम अधिकारी और संबंधित तकनीकी सहायकों को भी पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।