- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग 16 मई : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आकाशगंगा थोक सब्जी मार्केट मे आज प्रातः सड़क बाधा करने वाले सब्जी व्यवसायियों से जुर्माना वसूला गया। रोजाना प्रातः से निगम के अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी आकाश गंगा सब्जी मार्केट में व्यवस्था बनाने के तहत उपस्थित होते है, इस थोक सब्जी बाजार पर निगम की खासा निगरानी है सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने पूरी तरह से अधिकारीध्कर्मचारी मुस्तैद है आने जाने वाले क्रेता एवं विक्रेताओं पर नजर है, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा सहित राजस्व विभाग की टीम यहां पर सुबह से निगरानी रखने मौजूद रहती है।
आज निरीक्षण के दौरान तीन ऐसे व्यवसायी जिन्होंने ट्रक जैसे वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर सड़कबाधा कर रहे थे उनसे 6000 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा संजय नगर, सर्कस मैदान, स्मृति नगर, राधिका नगर, नेहरु नगर सहित लक्ष्मी मार्केट सुपेला का निरीक्षण किया गया, कुछ व्यवसायी अनावश्यक दुकान खुला करके रखे हुए थे जो टीम को देखते ही भाग खड़े हुए। आकाशगंगा सब्जी मार्केट में रंजीत सिंह से सड़क बाधा के रूप में 2000 रुपए, प्रेम कुमार जायसवाल से सड़क बाधा के रूप में 2000 रुपए तथा अभिषेक जायसवाल से भी सड़क बाधा के रूप में 2000 रुपए जुर्माना वसूला गया तथा सड़क बाधा न करने की समझाइश दी गई। इस सब्जी मंडी में खरीदारी करने आने वाले क्रेताओ के मास्क को भी देखा जा रहा है जो क्रेता मास्क नहीं पहन कर आ रहे हैं उन्हें हिदायत देकर मास्क पहने कहा जा रहा है। - दुर्ग 16 मई : लॉकडाउन के दौरान भी निगम क्षेत्र के निराश्रितों को पेंशन प्रदान किया जा रहा है, हितग्राहियों को माह अप्रैल तक का पेंशन प्रदाय कर दिया जा चुका है। 6 योजनाओं के तहत दिए जाने वाले पेंशन को सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में भेजा रहा है पूरी तरह से यह ऑनलाइन सिस्टम है। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत हितग्राही निगम भिलाई क्षेत्रों में कुल 6 योजनाओं के तहत पेंशन प्रदान किया जाता है जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 6891 हितग्राही, सुखद सहारा पेंशन के 5647 हितग्राही, इं. गां. रा. वृद्धा पेंशन के 8849 हितग्राही, इं. गां. रा. विधवा पेंशन के 2216 हितग्राही, इं. गां. रा. निरूशक्त पेंशन के 110 हितग्राही तथा मुख्यमंत्री पेंशन के 200 हितग्राही सम्मिलित है। भिलाई निगम में 24176 हितग्राही पंजीकृत है जिन्हें लॉकडाउन के दौरान भी पेंशन प्रदान किया जा रहा है।
निगम मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं जानकारी
पेंशन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर हितग्राहियों को निगम कार्यालय आने के बजाए समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अजय शुक्ला के हेल्पलाइन नंबर 9303521947 पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्या बताने पर इसका निराकरण किया जाएगा। ज्यादातर पेंशनधारी इसलिए निगम का रुख करते हैं कि उनके खाते में राशि पहुंचा या नहीं, पहुंचा है तो कौन से खाते में इस प्रकार की जानकारी के लिए अब मुख्य कार्यालय की जरूरत नहीं होगी!
203 गरीब निराश्रित, विधवा एवं परित्यक्ता को लॉक डाउन के दौरान प्रदाय किया गया राशन सामग्री लॉक डाउन के दौरान निगम क्षेत्र के ऐसे बहुत से पेंशनधारियों को भोजन की समस्या से निजात दिलाने के लिए राशन सामान का पैकेट घर जाकर प्रदान किया गया! लाॅकडाउन के दौरान महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर 203 गरीब, विधवा, निराश्रित परित्याक्ता के हितग्राही जिनके पास राशनकार्ड नहीं थे उनके घर जाकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारीध्कर्मचारी की टीम राशन सामान का पैकेट प्रदान किए। - बिलासपुर 15 मई : महिला एवं बाल विकास विभाग की विशेष पहल पर बच्चों को घर पर ही डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने और तनाव से दूर रखने के लियें चकमक अभियानचलाया जा रहा है ।इस अभियान का उद्देश्य छोटे बच्चों को शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य और प्रकृति पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है।
चकमक अभियान लॉक डाउन में बच्चों को परिवार के साथ व्यस्त रहने और सक्रमण से बचाने का प्रयास है । जिला परियोजना अधिकारी,बिलासपुर नेहा राठिया ने बताया जिले के 2763 आंगनवाड़ी केंद्रों पर 1 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए चकमक अभियान के तहत सोमवार से शुक्रवार तक का सिलेबस राज्य द्वारा तय किया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सोमवार को ड्रॉईंग स्केच या पेंट करते हैं जिसमें सूर्योदय की इंद्रधनुषिय निराली छटा दिखानी होती है जो प्रकृति से बच्चों को जोडती है। इसके अलावा मिट्टी से खिलौने बनाना, बच्चों को छत्तीसगढ़ी बाल गीत तथा अन्य गतिविधियां भी करायी जा रही है। बच्चों को यह गतिविधियाँ आकर्षित कर रही है । छत्तीसगढ़ी में जागरूकता के साथ साथ साफ-सफाई और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है ।मंगलवार को कागज पर अंगूठे से छापा लगाकर चित्र बनाना जिसमें पत्ते से आकृति बनाना और रंगोली बनाने जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । चकमक अभियान के माध्यम से अपनी और दूसरों की रक्षा करने के बारे में जैसे मास्क पहनना,और शारीरिक दूरी बना कर रखना आदि गतिविधि के माध्य्म से बताया जा रहा है । बुधवार को चित्र बनाओ रंग भरो करवाया जाता है और इस दिन मां-पापा, दादा-दादी भैया-दीदी के साथ बाल गीत गाने का कार्यक्रम आयोजित होता हैं। माता-पिता के साथ पेड़ पौधों की फोटो खींचकर अपनी आंगनवाड़ी दीदी को भेजने होते हैं और वहीं गुरुवार को पत्तों से आकृति बनाना, पेपर काटकर आकार बनाना और उसमें रंग भरने के साथ ही ‘क’ शब्द से शुरू होने वाली वस्तुएं इकट्ठा करनी होती है। शुक्रवार को अपना पसंदीदा गाना गाना या डांस करना, घर के बड़ों से कहानी सुनना और बिंदों को जोड़ कर चित्र बनाना होता है|चकमक अभियान लॉक डाउन में बच्चों को परिवार के साथ व्यस्त रहने और सक्रमण से बचाने का प्रयास है । महिला एवं बाल विकास विभाग यह चकमक कार्यक्रम यूनिसेफ (unicef) एवं मीडिया कलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स के साथ मिलकर चला रहा है। - सुभाष गुप्तासूरजपुर 16 मई : कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन में राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भुपेष बघेल जी के आव्ह्ान पर विभिन्न स्तरों के लोगो व संस्थाओं के द्वारा बड़ी संख्या में आगे आकर राहत कोष में दान किया जा रहा है। जिससे शासन दिहाड़ी श्रमिक, गरीब बेसहारा, दिव्यांगो सहित बाहर से आकर प्रदेष में लाॅकडाउन के वजह से फंसे हुए हैं को राहत पहुॅचा रहा है। इसी क्रम में आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेष राजवाड़े के नेतृत्व में, गोयल बोरवेल विश्रामपुर, पाण्ड़े बोरवेल सूरजपुर, साहू बोरवेल मानपुर (सूरजपुर) एवं रोहित इलेक्ट्रानिक्स रामानुजनगर द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं श्री एस.एन.मोटवानी ने इस पुनीत कार्य के लिए बोरवेल एसोसीएषन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- सुरक्षा मानको का किया जा रहा पालन
सूरजपुर 16 मई : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए एवं शासन के निर्देषों के परिपालन में जिले के सभी शासकीय कार्यालयों व मैदानी क्षेत्रों में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में समुचित सेनिटाइजेषन अभियान चलाकर साफ-सफाई रखने के निर्देष दिये हैं। जिसके लिए नगरपालिका सूरजपुर के दमकल वाहनों से कलेक्ट्रेट भवन सहित सभी विभागों का लगातार सेनेटाइज करते हुए आज पुनः सेनिटाइजेषन किया गया।
शासन के निर्देषानुसार शासकीय कार्यालय निर्धारित सुरक्षा मानको का पालन करते हुए खोलने के निर्देष दिए गए है तथा समस्त कार्यालयों में कार्य शुरू किया गया है। कार्यालयों में सुरक्षा मानको को ध्यान रखते हुए कार्य किया जा रहा है तथा आज कलेक्ट्रेट भवन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला न्यायालय तथा अन्य कार्यालयों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए सभी नगर पालिका सूरजपुर के दमकल वाहनों के कर्मी श्री विकास षुक्ला, श्री छगन राजवाडे द्वारा लगातार कार्यालयों को सेनिटाइज किया जा रहा है।
आमजनों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों की व्यापक सुरक्षा की दृष्टि से तहसील, जनपद और ग्राम पंचायतों के कार्यालय सहित अन्य मैदानी कार्यालयों में सेनिटाइजेषन के साथ दमकल कर्मीयों के द्वारा साफ-सफाई पर भी विषेष ध्यान दिया जा रहा हैं। साथ ही सभी विभागों में हैंडवाॅष की व्यवस्था सुनिष्चित करते एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करे, समय समय पर हैंडवाश करें, किसी भी स्थिति में शारीरिक दूरी बनाकर कार्य जारी रखे। सभी विभागों में पूर्व की भांति अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयों में समस्त कार्य संचालित कर रहें हैं। सूरक्षा के दृष्टि से रस्सी से बेरीगेटिंग कर फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्य किया जा रहा है। -
कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय बैंक समन्वय समिति की बैठक
सूरजपुर 16 मई : नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु बैंक शाखा एवं एटीएम साइट पर सुरक्षात्मक व्यवस्था बनाये जाने के संबंध में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सभी ए.टी.एम. एवं बैंक में सुरक्षा मानकों का पालन एवं डिजीटल ट्रांसेक्शन को बढ़ावा देने हेतु नोडल अधिकारी एल.डी.एम. से जानकारी लेकर जिलों में संचालित बैंक के शाखा प्रबंधको को कहा कि ग्राहकों को सुविधा देने के लिए प्रत्येक बैंक टोकन की व्यवस्था करे जिससे अनावष्यक भीड़ न बढे़ तथा संबंधित ग्राहक का समय कब आयेगा सुनिष्चित करते हुए उन्हें अवगत कराये जिससे ग्राहक समय में आकर बैंकिंग कार्य कर सके, जिसके लिए सभी बैंक प्रबंधकों को व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन प्राथमिकता से कराने के निर्देष दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने डिजीटल ट्रांसेक्शन को प्रमोट करते हुए नेट बैंकिंग जैसे भीम एप, फोन पे, गुगल पे, मोबाईल बैंकिंग को बढ़ावा देने कहा ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि जिस बैंक शाखा में एटीएम है वहां ग्राहकों को कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के सुरक्षा मानको का पालन करने समुचित सुविधा उपलब्ध कराने निर्देषित किया। कलेक्टर ने कहा कि एटीएम मषीन में गार्ड की उपलब्धता, सेनिटाईजर एवं टिष्यू पेपर की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देष दिये तथा एटीएम में एक समय में एक ही व्यक्ति को प्रवेष करने व्यवस्था को सुचारू रूप से नियमित तौर पर प्रत्येक व्यक्ति को हैंड सेनिटाईज पष्चात ही अंदर प्रवेष करने देने हेतु निर्देषित किया व उन्होनें प्रत्येक बैंक प्रबंधकों से यह सुनिष्चित करने को कहा कि अपने बैंक परिसर का सप्ताह में दो से तीन बार सेनेटाईज अवष्य कराये।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा एक घंटे उपरांत टिष्यू पेपर द्वारा एटीएम मषीन का सेनिटाईज करते रहे तथा बैंक शाखा में बैंक कर्मचारियों एवं ग्राहकों के लिए सेनिटाइजर की उपलब्धता एवं हैण्ड सेनिटाईज के पष्चात ही केवल 5 ग्राहकों को अंदर प्रवेष करने से संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि बैंक शाखा एवं एटीएम में कर्मचारी एवं ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का पूर्णतः पालन करने सख्त निर्देष दिये। कलेक्टर ने प्रत्येक बैंक को केसीसी के निर्धारित लक्ष्य ध्यान में रखते हुए केसीसी सेंक्षन करते हुए आवष्यक मानिटरींग करने के निर्देष दिये। - कोरिया 16 मई : जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में मरीज के घर गुप्ता पेट्रोल पंप के पास से 03 कि.मी. से निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है जिसमें पूर्व दिशा में हल्दीबाड़ी शमशान घाट, पश्चिम दिशा में ईंटा भट्टा, उत्तर दिशा में भुरकुंडी घाट एवं दक्षिण दिशा में सीताकुंड तक शामिल है।घोषित कन्टेनमेंट ज़ोन की प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति को नियुक्त किया गया है।
हल्दीबाड़ी के 3 किमी के क्षेत्र को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित करते हुए कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि इस क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित वाहनों पर ही अनुमति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस कर सैम्पलिंग की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र की बेरिकेटिंग भी की गयी है एवं इस क्षेत्र में सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नगर निगम चिरमिरी को आदेशित किया गया है।
आगे कलेक्टर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव चिन्हित व्यक्ति के प्रत्यक्ष संपर्क में आये 57 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। सभी प्रत्यक्ष संपर्क में आये 57 लोगों की रैपिड टेस्ट किट से टेस्टिंग की गई है जिसमें सभी नेगेटिव पाये गये। एहतियातन प्रशासन द्वारा सभी के सैंपल आरटी पीसीआर हेतु रायपुर प्रेषित किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी लोगों से अपील की है कि इस समय में संयम बरतें एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें। जिला प्रशासन द्वारा समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। - बालोद : राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा विकास कार्यक्रम के तहत आज बालोद वन मंडल में कैम्पा मद के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा तथा राज्य योजना आयोग के सदस्य सुब्रमण्यम सहित वरिष्ठ अधिकारियों के दल द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। दल द्वारा इस दौरान पहाड़ी की चोटी से घाटी तक देवरानी-जेठानी नाले के जल निकासी का पैदल चलकर मौके पर जायजा लिया गया और वहां सही ढंग से निर्माण कार्यों के संचालन पर इसकी सराहना की गई।
इस दौरान दल द्वारा निर्माणाधीन दो नग स्टाप डेम तथा मृदा क्षरण को रोकने के लिए कच्ची गैबियन संचरना का भी अवलोकन किया गया। साथ ही दल द्वारा यहां गुरूर वन परिक्षेत्र में निर्माणाधीन परकुलेशन टेंक को भी बहुत उपयोगी बताया गया। इनके निर्माण से क्षेत्र के आस-पास 3 हजार 500 हेक्टेयर भूमि का उपचारण होगा। दल द्वारा वर्तमान में कोविड-19 लॉकडाउन की विकट परिस्थिति में वनवासी ग्रामीणों के आर्थिक उन्नयन तथा रोजगार सृजन के लिए बालोद वन मंडल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की गई। कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि निरीक्षण दल में मुख्य वन संरक्षक दुर्ग श्रीमती शालिनी रैना तथा एम.वेंकटाचलम और बालोद के वन मंडलाधिकारी श्रीमती सतोविशा सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी शामिल थे। - दुर्ग 14 मई : विगत शनिवार और रविवार की तरह ही मेडिकल स्थापनाएं, दूध/डेयरी एवं पेट्रोल पंप के अतिरिक्त सभी दुकानें आज (16मई) एवं रविवार (17 मई) को बंद रहेंगी। फल-सब्जी की दुकान शनिवार को खुल सकेंगी लेकिन रविवार को बंद रहेंगी। राशन, किराना आदि सभी दुकानें दोनों दिन बंद रहेंगी।
- कोरिया 15 मई : कोरिया जिले के अंतर्गत नगरीय निकाय चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में एक 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक को अंबिकापुर स्थित जिला अस्पताल रिफर किया गया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां बताया कि कोरोना संक्रमित युवक 8 मई को उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले से पत्नी के साथ चिरमिरी के हल्दीबाड़ी वापस आया था। पत्नी के इलाज के लिए उनका उत्तरप्रदेश जाना हुआ था। वापस आने पर कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनका परीक्षण किया गया था जिसके आधार पर मिली रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। युवक के निकट संपर्क में आये परिजनों, रिश्तेदारों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है तथा संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को भी क्वारेंटाइन किया गया है। जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। हल्दीबाड़ी क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
- कोरिया 15 मई : प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का आना- जाना बंद किया गया है । इस अवधि में बच्चों के सही विकास के लिये अभिभावकों तक प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं षिक्षा संबंधी हर संभव जानकारी पहुंचाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग व्दारा यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से चकमक अभियान एवं सजक कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज यहां बताया कि चकमक अभियान के अंतर्गत लाॅकडाउन अवधि में पूरे परिवार के साथ मिलकर हंसी-खुषी से सीखने का अवसर है । इससे बच्चों को रचनात्मक तरीके से खुद को व्यक्त करने का अवसर मिल रहा है । इससे बच्चों को घर में मौज-मस्ती करने और परिवार के सदस्यों के साथ खुषी साझा करने का मौका मिल रहा है । इस अभियान को संचालित करने का उद्देष्य बच्चों, माता- पिता और दादा -दादी तथा देखभाल करने वालों को वर्तमान स्थिति से निपटने में मदद करना है । इस अभियान के दौरान परिवार के सदस्यों व्दारा बच्चों के साथ आनंदपूर्ण गतिविधियां करायी जा रही है । प्रथम सप्ताह में पालकों तक व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्रेषित किया गया है । यह अभियान लाॅक डाउन की अवधि तक संचालित रहेगा । इस अभियान के तहत जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व्दारा गतिविधियां किया जा रहा है।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति में बच्चे अभिभावकों के साथ में अभी घर पर है । इस स्थिति में सजक कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावक घरों में बच्चों के साथ कैसे सार्थक समय बिता सकते है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पोषण और समग्र विकास की प्रक्रिया को घर पर बढ़ावा मिले । महिला एवं बाल विकास विभाग व्दारा यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से सजग आॅडियों कार्यक्रम तैयार किया गया है । इस कार्यक्रम के तहत डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अभिभावकों तक हर सप्ताह बच्चों के समग्र विकास संबंधित आॅडियों मैसेज भेजे जा रहे है। इन आॅडियों मैसेज में बच्चों के सही परवरिष के सुझाव के साथ बच्चों को अपनी कहानी सुनाने, ढेर सारी बात चीत करने, गीत के साथ प्यार दुलार और खेल संबंधित सुझाव शामिल है । सजग कार्यक्रम के तहत आॅडियो संदेष की पहली कड़ी में 04 संदेष भेजे जा चुके है ।इस कार्यक्रम की मूल अवधारणा ’’सीखे करके देखे सिखाए’’ इस सिद्धान्त पर आधारित है । जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व्दारा अभिभावकों को वीडियों दिखाया जा रहा है । -
दुर्ग 15 मई 2020/परंपरा को अगर विज्ञान का साथ मिल जाए तो सोने पे सुहागा ही समझिए। हमारे छत्तीसगढ़ में घुरूवा के माध्यम जैविक खाद तैयार करने की परंपरा रही है। अब इसी पारंपरिक घुरूवा को हम वैज्ञानिक विधि से उन्नत कर रहे हैं उन्नयन के बाद 30 से 40 दिनों में बढ़िया कम्पोस्ट खाद तैयार हो जाती है। हमारे गौठानों में कम्पोस्ट खाद के लिए नाडेप टैंक, वर्मी कम्पोस्ट टैंक तैयार किए जा रहे हैं। जिले के 216 गौठानों में 786 नाडेप टैंकों में भी कम्पोस्ट खाद बनाई जा रही है। इस कार्य में महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़कर उन्हें आय अर्जित करने के अवसर भी मिलने लगे हैं। अब तो खाद तैयार भी हो गई और महिलाओं ने बिक्री भी शुरू कर दी। पिछले दिनों ढ़ौर की महिलाओं ने उद्यानिकी विभाग को 1 टन कम्पोस्ट खाद बेचकर 10 हजार रुपए अर्जित किए।
इसके अलावा कृषकों के खेत, बाड़ी व उपयुक्त स्थलों पर नाडेप, भू-नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट व बायोगैस प्लांट का निर्माण कृषक स्वयं के द्वारा मनरेगा और अन्य विभागीय योजनाओं के माध्यम से कर रहे हैं। कृषि विभाग के प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्तमान में किसानों के घुरूवा उन्नयन का कार्यक्रम वृहत पैमाने पर लिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में घुरूवा उन्नयन हेतु 7980 का लक्ष्य मिला था जिसकी शत-प्रतिशत पूर्ति की गई है। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में 14716 लक्ष्य के विरूद्ध अद्यतन 1035 की पूर्ति कर दी गई एवं शेष लक्ष्य की पूर्ति हेतु कार्य जारी है। जिसका उपयोग किसान भाई अपने खेतों और बाड़ियों में कर रहे हैं। जैविक खाद के उत्पादन को लगातार प्रोत्साहित करने उन्नत घुरूवा का निर्माण किया जा रहा है।जैविक खाद की बढ़ने लगी है मांग- राज्य सरकार द्वारा जैविक खेती को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।गौठानों में बनी खाद का उपयोग खेतों और बाड़ियों में किया जा रहा है। मांग भी बढ़ रही है। हमारी परम्पराओं को सहेजने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सबल करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने नरवा गरूवा घुरूवा बाड़ी योजना शुरू की जिससे आज हम सुराजी गांव की अवधारणा को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। घुरूवा इस योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है।कैसे होता है पारंपरिक घुरूवा से उन्नत घुरूवा का निर्माण-वैज्ञानिक विधि में वेस्ट डी-कम्पोजर के उपयोग से घुरूवा का उन्नयन किया जाता है कम्पोस्ट खाद जो जैविक पदार्थों के अपघटन एवं पुनःचक्रण से प्राप्त की जाती है। यह जैविक खेती का मुख्य घटक है। कम्पोस्ट बनाने का सबसे सरल तरीका है। जैव पदार्थों (जैसे पत्तियाँ, बचा-खुचा खाना आदि) के विघटन हो जाने तक प्रतीक्षा करना ताकि ह्यूमस में बदल जाता है। घुरूवा उन्नयन में वेस्ट डी-कंपोजर का उपयोग करके गोबर तथा अन्य पशु अपशिष्ट, कचरे का विघटन के माध्यम से जैविक खाद के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है। कचरा अपघटक को तकनीक की सहायता से खाद बनाने पर किसी भी मानक संरचना और आवश्यक पैरा मीटर के साथ उच्च गुणवत्ता वाली कम्पोस्ट का उत्पादन हो सकता है। वेस्ट डी-कम्पोजर के उपयोग से 30-40 दिवस के भीतर जैविक खाद उत्पाद तैयार किया जा सकता है।वेस्ट डी-कम्पोजर क्या है-एक प्रकार कार्बनिक पढ़ार्थ के अपघटक के सूक्ष्म जीव है जो जैविक खाद बनाने मे मदद करती है इसके उपयोग से बहुत कम समय मे जमीन की उर्वरक शक्ति को बढ़ाती हैं, वेस्ट डी-कम्पोजर देसी गाय के गोबर से निकला गया सूक्ष्म जीवों का संघ है जिसमे सभी प्रकार के कार्बनिक पदार्थो के अपघटक सूक्ष्म जीव सम्मिलित होते है. इसकी 30 ग्राम की बोतल होती है व कीमत 20/- रु. प्रति बोतल है। एक प्रकार कार्बनिक पढ़ार्थ के अपघटक के सूक्ष्म जीव है जो जैविक खाद बनाने मे मदद करती है इसके उपयोग से बहुत कम समय मे जमीन की उर्वरक शक्ति को बढ़ाती हैं।डी-कंपोजर के इस्तेमाल के फायदे -आज के दौर में सरकार के प्रयासों ,किसानों की जागरूकता से जैविक कृषि का क्षेत्रफल बढा है। रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। मगर जैविक खाद निर्माण में छोटी सी दिक्कत ये है कि इसमें जीवांश्मो को सड़ाने गलाने में समस्याए होती है। इसके लिए डी-कंपोजर का उपयोग बहुत कारगर साबित हुआ है। डी-कंपोजर 40 दिनों में कृषि अपशिष्ट, पशु अपशिष्ट, रसोई अपशिष्ट, शहर के अपशिष्ट जैसे सभी जैव अपघटन योग्य सामग्री को अपघटित कर अच्छी खाद का निर्माण कर देता है। परम्परागत विधियों से तुलना करें तो यह खाद बनाने की अब तक की सबसे तीव्र विधि है । जिससे जैविक खेती का रकबा बढ़ाने के कार्य को अधिक गति मिल सकती है। अपशिष्ट डी-कंम्पोजर को पर्णीय छिडकाव के रूप में भी उपयोग लिया जा सकता है जो विभिन्न फसलों में विभिन्न प्रकार की जीवाणु, फफूंद और विषाणु जनित बीमारियों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है, किसान रासायनिक खाद और कीटनाशकों का उपयोग किए बिना वेस्ट डी-कंपोजर के उपयोग से जैविक खेती कर सकते हैं। जल धारण क्षमता भी विकसित होती है।इस तहर खाद उत्पादन भी बढ़ेगा ग्रामीणों की आमदनी भी बढ़ेगी.किसान कम्पोस्ट खाद बनाने डी-कम्पोजर घोल कैसे बनाएं- ड्रम या टंकी मे 200 ली. पानी लेकर उसमे 2 किलो गुड डालकर अच्छे से मिलाएँ वेस्ट डी कंपोजर 200 ग्राम का एक डिब्बा पूरा इस ड्रम या टंकी मे डाल दे और अच्छे से मिलाएँ, (ध्यान रखे की इस दवा को सीधे हाथ के संपर्क मे न आए) लकड़ी के सहायता से मिलाएँ, अब इसे अच्छी तरह से लकड़ी से मिलाएँ और ड्रम या टंकी को पेपर की सहायता से ढँककर छोड़ दें, 7 दिवस के भीतर घोल तैयार हो जाएगा। अब इस घोल का छिड़काव कर 30-40 दिवस के भीतर कम्पोस्ट खाद उत्पादन किया जा सकता है। -
दुर्ग 15 मई 2020/संपत्तिकर एवं विवरणी जमा करने की अंतिम तिथि में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है अब यह तिथि 31 मई हो गई है जिससे करदाताओं को राहत मिलेगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद संपत्तिकर तथा विवरणी जमा करने की अंतिम तिथि में 15 दिवस की विशेष छूट प्रदान की गई है और अब यह तिथि 31 मई 2020 हो गई है। तिथि बढ़ने के बाद से ही निगम मुख्यालय में टैक्स जमा करने वाले आकर इसका लाभ उठा रहे हैं। आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने स्पैरो सॉफ्ट. लिमिटेड भिलाई को टैक्स वसूली में 15 दिवस की छूट से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। वर्ष 2019-20 के कर दाता अपना संपत्तिकर 31 मई 2020 तक जमा कर सकते हैं जिनको कोई अधिभार नहीं देना पड़ेगा। निगम मुख्यालय में संपत्ति कर जमा करने आने वाले करदाताओं के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की कयावद की जा रही है। निगम मुख्यालय के अतिरिक्त जोन कार्यालयों में भी संपत्तिकर जमा किए जा सकते हैं इसके लिए स्पैरो सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड ने जोन कार्यालयों में व्यवस्था की हुई है। टैक्स जमा करने वाले करदाता ूूूण्बहेनकंण्बवउ में ऑनलाइन पेमेंट को क्लिक करके भिलाई मुंसिपल कारपोरेशन का चयन कर सकते हैं इसके उपरांत वार्ड एवं अपना आईडी नंबर डालकर डेबिट, क्रेडिट एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर टैक्स की वर्षवार जानकारी भी देख सकते हैं। ऑनलाइन में किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 18001216505 पर संपर्क कर सकते हैं। स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड भिलाई द्वारा डोर टू डोर जाकर टैक्स कलेक्शन किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 का संपत्तिकर 31 मई 2020 तक जमा करने वालों को टैक्स में 6.25 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है जिसका लाभ कई करदाता उठा रहे हैं। करदाताओं को सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए पूर्व वाहन शाखा के समीप कक्ष में पृथक से काउंटर खोला गया है दो अलग काउंटर होने से आसानी से बिना भीड़ के कर जमा किया जा सकता है।
-
,लाॅकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वाले 57 लोगों से 6550 रुपए वसूला गया जुर्माना
दुर्ग 15 मई 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के तहत घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाना है। लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त कार्यवाही कर रहा है। निगम के सभी जोनों के राजस्व विभाग की टीम सार्वजनिक स्थान पर थूकने व मास्क पहने बिना निकलने वाले तथा सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्यवाही कर रही है। निगम की टीम बाजार क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र एवं दुकानों का निरीक्षण कर रहे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। दो दिनों में निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 57 लोगों से 6550 रुपए अर्थदंड वसूला गया। जोन क्रं. 01 के नेहरू नगर क्षेत्र में 04 लोगों से 700 रुपए, जोन क्रं. 02 वैशालीनगर में 32 लोगों से 2750 रुपए, जोन क्रं. 03 मदरटेरेसा नगर क्षेत्र में 04 लोगों से 400 रुपए, जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर क्षेत्र में 10 लोगों से 1100 रुपए तथा जोन क्रं. 05 में 07 लोगों से 1400 रूपए अर्थदंड वसूली की गई। -
दुर्ग 15 मई 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर चैक से केपीएस चैक तक लगभग 1000 मीटर नाली की सफाई मलबे को हटाकर की जा रही है। जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से नेहरू नगर चैक से लेकर केपीएस चैक तक नाली से मलबा नहीं निकाला गया था, नाली से सटकर दुकान एवं घर बनाने के कारण नाली पूरी तरह मलबा से पट गया था। अभी हाल में हुई बारिश के दौरान जलभराव होने की स्थिति और पानी निकासी नहीं होने का जायजा क्षेत्र भ्रमण करते हुए लिया गया जिस पर नाली निर्माण की कार्यवाही की जा रही है। पिछले 2 दिनों में खुदाई करते हुए लगभग 230 मीटर लंबाई से मलबा निकालकर नाली का स्वरूप दिया जा चुका है ताकि आने वाले बारिश के दिनों में इस नाली से जल प्रवाह निरंतर हो सके और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति न बने। जोन आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान यह देखा कि नेहरू नगर चैक से केपीएस चैक तक की नाली का स्वरूप ही नहीं है, नाली ही दिखाई प्रतीत नहीं हो रही है, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने तत्काल पूरे मलबे को हटाकर नाली तैयार करने के निर्देश दिए! इस कार्य में 12 से 15 कर्मचारी कार्यरत है। घड़ी चैक से लेकर लक्ष्मी मार्केट एवं अग्रसेन चैक से लेकर शासकीय स्कूल मार्ग के नाली की भी इसी प्रकार से स्थिति थी जिसे नाली का स्वरूप दिया गया है।
-
दुर्ग 15 मई 2020/कोरोना काल में भी बेहतर प्रबंधन की बदौलत जन समस्याओं का त्वरित समाधान कर दुर्ग नगर निगम ने एक मिसाल पेश की है। दुर्ग शहर विधायक श्री अरुण वोरा के मार्गदर्शन में महापौर श्री धीरज बाकलीवाल और नगर निगम अपनी टीम के साथ लगातार दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डों का धुंआधार दौरा कर रहे हैं और समस्याओं के समाधान के लिए कारगर कदम उठा रहे हैं। छोटी-छोटी समस्याओं का तो मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते रोज कमाने-खाने वाले गरीब परिवारों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई थी। उनके घरों तक अनाज, किराना सामान और हरी सब्जियों की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। पका हुआ खाना भी वितरित कराया गया। बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का भी विधायक, महापौर लगातार अवलोकन कर रहे हैं और वहां रुके प्रवासी मजदूरों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
नगर निगम का चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था का ही यह सुपरिणाम है कि जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार होने से दुर्ग के बाशिंदे बचे हुए हैं। लाकडाउन में नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं और सब्जियों की दिक्कत न हों इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए बाजार को सुव्यवस्थित किया गया है। नगर निगम का पूरा अमला इस काम में जुटा हुआ है जिसकी मानिटरिंग भी कर रहे हैं।कोरोना सहित अन्य संक्रमण रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम ने शहर के सभी वार्डों युद्ध स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। शंकर नाला की भी पहली बार व्यापक स्तर पर सफाई कराई गई है। हर साल गर्मी के मौसम में दुर्ग शहर के अंधिकाश वार्डों में पेयजल और निस्तार की समस्या विकट हो जाती थी। टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति कराने के लिए पार्षदों की फिल्टर प्लांट में कतार लग जाया करती थी किंतु इस बार बेहतर प्रबंधन की बदौलत कहीं पेयजल संकट की स्थिति निर्मित नहीं हुई है। सभी नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जरुरत ही नहीं पड़ी है।कोरोना काल में विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल सुबह से देर शाम तक शहर का भ्रमण करते हुए जन समस्याओं का जायजा लेते रहे हैं। समस्त पार्षद भी अपने-अपने वार्डों में सक्रिय हैं। यही वजह है कि साफ-सफाई और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए नागरिकों को तरसना नहीं पड़ रहा है। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। सभी के समवेत प्रयास की वजह से ही कोरोना के कहर से दुर्ग शहर बचा हुआ है। -
दुर्ग 15 मई 2020/जिले में नमक की कृत्रिम कमी के संबंध में हो रही अफवाहों के तारतम्य में प्राप्त हो रही शिकायतों पर खाद्य विभाग, नगरीय निकाय, एवं नाप तौल विभाग के मैदानी अमलों द्वारा दिनांक 15 मई 2020 को 11 प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिसमें अधिक कीमत में नमक विक्रय करते पाये जाने के फलस्वरूप विकास ट्रेडर्स इंदिरा मार्केट 2000 रु., प्रसिद्धि ट्रेडर्स गंजपारा 15000 रु., चांदमल ट्रेडर्स गंजपारा 5000 रु., बालाजी साल्ट गंजपारा 30000 रु., नागर इंटरप्राईजेस लिंक रोड भिलाई 10000 रु., इसके अतिरिक्त नैना ट्रेडर्स लिंक रोड, अग्रवाल ट्रेडर्स, बालाजी ट्रेडर्स लिंक रोड, खूबचंद मेघवानी भिलाई -3, तोतामल जेठामल भिलाई-3 की भी जांच की गई। इनमें नमक विक्रय के संबंध में अनियमितता नहीं पाई गई। खाद्य नियंत्रक ने जिले वासियों से नमक की कमी की अफवाहों पर ध्यान न देकर आवश्यकतानुसार नमक क्रय करने की समझाईश दी है कि खुले बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। नमक व्यवसाय को लेकर स्थिति सामान्य है, किन्तु नमक के अवैध विक्रय को लेकर जांच नियमित रूप से जारी रहेगी।
- घटुरीटोला बैरियर पर पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारियों की संवेदनहीनता से हुई बुजुर्ग की मृत्यु की षिकायत की जांच हेतु अपर कलेक्टर को दिया गया आदेषबैरियर में समस्त आवष्यक कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्तकोरिया 15 मई 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के घटुरीटोला बैरियर पर पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारियों की संवेदनहीनता से एक बुजुर्ग की मृत्यु के विशय में समाचार पत्र में प्रकाषित ‘‘डेढ़ घंटे तक बैरियर पर बुजुर्ग तड़पते रहे पर उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिली। कार में ही हो गई मौत।‘‘ की षिकायत की जांच हेतु अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार को आदेष दिया है। उन्होंने बैरियर पर अनुमति देने में क्या विलंब किया गया है तथा यदि कोई दोशी पाया जाता है तो जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी का विवरण विशय पर षीघ्र जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिये हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्थापित बैरियर घुटरीटोला में समस्त आवष्यक कार्यवाही किये जाने हेतु नायब तहसीलदार मनेन्द्रगढ श्री बजरंग साहू मोबाईल नंबर 7999716306 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
-
कोरिया 15 मई 2020/ कोविड- 19 के संकट के इस घड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग केलिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक इन दिनों बैकुण्ठपुर शहर में कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे है।
कलेक्टर कोरिया श्री डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के दिशा निर्देश, एडिशनल एस. पी. डाॅ0 पंकज शुक्ला और टी0 आई0 विमलेश दुबे के मार्गदर्शन में शासकीय रामानुज पी0 जी0 काॅलेज के 15 एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के 11 स्वयं सेवक शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थान- बैंक आॅफ बड़ौदा, यूको बैंक, जिला सहकारी बैंक, सेन्ट्रल बैंक, एस0 बी0 आई0, ग्रामीण बैंक, आई0 डी0 बी0 आई0 बैंक, सब्जी बाजार, साप्ताहिक बाजार, ग्राहक सेवा केन्द्र और कलेक्टर कार्यालय में कोरोना वारियर्स के रूप में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करा रहे है। साथ ही बैंक के ग्राहकों को साबुन से हाथ धुला रहे, सेनेटाईज कराकर अंदर जाने को प्रेरित कर रहे है, गोल घेरे में लाईन से खड़े रहकर क्रमशः बैंक के अंदर जाने में सहयोग कर रहे है। साथ ही जरूरतमंद लोगों को लगातार स्व निर्मित कपड़े के मास्क का वितरण भी कर रहे है। इन 26 स्वयं सेवकों को अग्रणी महाविद्यालय कोरिया के प्राचार्य डाॅ0 ए0 सी0 गुप्ता के द्वारा रेडक्रास इकाई के माध्यम से टी शर्ट, कैप, विसिल व सेनेटाईजर उपलब्ध कराया गया है तथा स्वयं सुरक्षित लोगों को जागरूक करने के लिए अपील किया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 रामेश्वर शर्मा के द्वारा इन स्वयं सेवकों की सुरक्षा के लिए मास्क, दस्ताने व सर के लिए केप प्रदान किया गया है। जिला खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह और जिला संगठक प्रो0 एम0 सी0 हिमधर का सतत् मार्गदर्शन और आत्मप्रेरणा इन वारियर्स को लगातार मिल रहा है। स्वयं सेेवकों के इस राष्ट्र सेवा कार्य की प्रशंसा स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के द्वारा की गई है तथा इन्हें प्रशस्ति पत्र देने की बात कही गई है।रासेयो कोरोना वारियर्स के दल में सुमित कुमार साहू, सुनीता साहू, रजनीश दोहरे, अल्फा बड़ा, शबाना बेगम, विनोद राजवाड़े, आकाश सिंह, देव नारायण, ज्योति राजवाड़े, शिवम कुमार, पुनीता साहू, रितु राजवाड़े, अभय यादव, प्रिया केशरवानी, नीरा राजवाड़े, सावित्री राजवाड़े, सिमरन परवीन, टकेश्वर, उर्मिला राजवाड़े, किरण भगत, राजेश राजवाड़े, शक्ति राजवाड़े, पूजा रजक, देव नारायण सिंह, सरिता सिंह, सोनिया राजवाड़े शामिल है। स्वयं सेवक के इन कार्यो की प्रशंसा सरगुजा विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 ए0 के0 सिन्हा, प्राचार्य डाॅ0 आर0 एन0 कच्छप, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 श्रीमती प्रीति गुप्ता, डाॅ0 विनय कुुमार शुक्ला, डाॅ0 जे0 आर0 कंवर सहित, कार्यक्रम सहायक मो0 आरीफ ढेबर, सुरेश साहू, वरिष्ठ स्वयं सेवक रोहित साहू, चन्द्रशेखर सिंह, अमरजीत सिंह, दिनेश राजवाड़े, रामेश्वर सोनवानी, सुप्रिया मिश्रा, विमल कुमार, लव कुमार, सुनील शर्मा, खुशबू, परमा, नमिता, प्रीति व रजनी पैकरा ने की है। -
हर शुक्रवार दोपहर तीन बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगा लाॅक डाउन, सामान्य दिनों की तरह मंगलवार को खुलेंगी दुकानें
कलेक्टर ने जारी किया संशोधित निर्देषकोरबा 15 मई 2020/कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए मई महिने के शेष सप्ताहों में हर शुक्रवार दोपहर तीन बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कम्पलीट लाॅक डाउन रहेगा। इस दौरान धारा 144 का बड़ी कड़ाई से पालन कराया जायेगा। सत्रह मई तक लागू धारा 144 सत्रह मई के बाद के हर शुक्रवार दोपहर तीन बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान कोरबा जिला सीमा क्षेत्र में सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। अति आवष्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। खाद्य पदार्थों, ब्रेड, राशन की दुकाने भी बंद रहेंगी।सड़कों पर बिना किसी काम के बेवजह लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी। जिला प्रषासन द्वारा छूट प्राप्त दुकानें सामान्य दिनों की तरह मंगलवार को संचालित होंगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने आज इस संबंध में संशोधित आदेष भी जारी कर दिया है।जारी किये गये आदेष के अनुसार कम्पलीट लाॅक डाउन से केवल अत्यावष्यक सेवाओं एवं आपातकालीन सेवाओं को छूट होगी। कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा और अति आवष्यक सेवा से संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं बिजली पेयजल आपूर्ति एवं नगर पालिका सेवाओं को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। लाॅक डाउन के दौरान सुरक्षा में लगी निजी एजेंसियों सहित सभी एजेंसियंा, अग्निषमन सेवाएं, एटीएम, टेलिकाम और इंटरनेट सेवाएं चालू रहेंगी। इस दौरान सभी अस्पताल और लायसेंस प्राप्त पंजीकृत क्लीनिक भी खुले रहेंगे। मेडिकल स्टोर, चष्में की दुकान और दवा बनाने वाली इकाईयां तथा उनके परिवहन संबंधी गतिविधियां भी लाॅक डाउन के दौरान संचालित होंगी। खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन सेवाएं इस दौरान चलती रहेंगी। फल एवं सब्जी की दुकानें शनिवार को बंद रहेंगी और रविवार को खुली रहेगी। मिल्क पार्लर और डेयरियां लाॅक डाउन के दौरान संचालित होंगी। घर-घर जाकर दूध बांटने वाले विके्रता सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे तक और शाम पांच बजे से सात बजे तक दूध बांट सकेंगे। एटीएम वाहन, एलपीजी गेैस सिलेंडर वाहन भी इस दौरान चल सकेंगे। पेट्रोल, डीजल पंप एवं एलपीजी गैस के परिवहन तथा भंडारण की गतिविधियां चालू रहेंगी। टेकअवे, होम डिलेवरी रेस्टोरेंट, पहले से होटलों में रूके हुए अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी चालू रहेगी। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के दफ्तर एवं न्यूज पेपर वितरण संचालित होगा। अनवरत चलने वाली औद्योगिक संस्थानों और खदानों को भी इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। शनिवार -रविवार को पूर्ण लाक डाउन के निर्देश कटघोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में भी लागू होंगे और इन्ही निर्देशों के अनुसार ही गतिविधियां संचालित की जायेगी। आज जारी आदेष कोरबा जिले की सीमा क्षेत्र के लिए 31 मई की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। आदेष का उल्लंघन किये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध विधि सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी। - कोरिया 15 मई : वनोपज यानी वन की उपजए वन और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के आर्थिक जीवन को वनोपज प्रभावित करती है। महुआए लाखए इमली आदि वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन का हिस्सा है। जिसे बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रहे हैं। वनधन विकास योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीणों एवं समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु उनके द्वारा संग्रहित वनोपज का शासन द्वारा उचित समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा रहा है। इसके माध्यम से गैर लकड़ी के छोटे वन उत्पाद का उपयोग कर वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों एवं स्व सहायता समूहों को आजीविका प्रदान की जा रही है। कोरिया वनमंडल अधिकारी श्री राजेश चंदेले ने बताया कि जिले में कुल 17 में से 14 समूहों के द्वारा वनोपज क्रय एवं प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा है। शासन की इस योजना के जरिए वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण एवं स्व सहायता समूह आर्थिक रूप से लाभांवित हो रहे हैं। जिले में अब तक कुल 1212ण्07 क्विंटल वनोपज का संग्रहण किया गया है। जिसकी कुल कीमत 13 लाख़ 82 हजार 963 रूपये है। वनों से प्राप्त होने वाले इन वनोपज में चरौटा 330ण्47 क्विंटलए रंगीनी लाख 1ण्35 क्विंटलए हर्रा 9ण्12 क्विंटलए बहेड़ा 18ण्28 क्विंटलए नागरमोथा 76ण्83 क्विंटलए इमली 62ण्12 क्विंटलए धवई फूल 131ण्73 क्विंटलए माहुल पत्ता 141ण्50 क्विंटल एवं महुआ फूल 440ण्67 क्विंटल शामिल हैं।
जिले में संग्रहित वनोपज सामग्री की खरीदी के लिए 24 हाट बाजारों को चयनित किया गया है। शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर हाट बाजारों के जरिए समूहों से खरीदी की जा रही है। कोरिया वनमंडल बैकुण्ठपुर में कुल 5 वनधन केन्द्र हैं। वनोपज क्रय एवं प्रसंस्करण में ग्राम स्तर पर 24 स्व सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। इसी तरह हाट बाजार स्तर पर 16 एवं वनधन केन्द्र स्तर पर 5 स्व सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। वनधन विकास योजना शासन की महत्वांकाक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को वनोपज का उचित दाम मिलने लगा है जिससे उनके जीवन में आर्थिक सुधार एवं खुशहाली आई है। - बेेमेतरा 15 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने एक आदेश जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु संपूर्ण जिले मे धारा 144 के अंतर्गत शनिवार 16 मई और रविवार 17 मई को पूर्णतः (कम्प्लीट) लाॅकडाउन लागू किया गया है। पूर्व मे जारी 08 मई के आदेश मे आंशिक संशोधन करते हुए जन सुविधा के दृष्टि से इस दौरान 16 एवं 17 मई को लाॅकडाउन के दौरान खाद्य पदार्थ, दूध, ब्रेड, फल एवं सब्जी, चिकन, मटन, मछली एवं अण्डा के विक्रय/वितरण/भंडारण/परिवहन की गतिविधियां सोशल डिस्टेंसिंग कें प्रावधानों का पालन करते हुए जारी रहेंगें। 08 मई को जारी आदेश की शेष कंडिका पूर्ववत रहेगी तथा अन्य सभी दुकानें/संस्थान 15 मई के शाम 4 बजे से 18 मई के प्रातः 10 बजे तक बंद रहेगी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया इस आदेश से अप्रभावित रहेंगे। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों/तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
- बलरामपुर 15 मई : शासन के मंशानुरूप लॉकडाउन अवधि में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इस उद्देश्य से पढ़ाई तुंहर दुआर योजनान्तर्गत ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ की गई है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुसार आॅनलाईन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाय जा रहा है। लॉकडाउन की अवधि में सभी शैक्षणिक संस्थायें बंद हैं, इसी लिये शासन द्वारा यह पहल की गई है ताकि बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूचि में निरंतरता बनी रहे। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि जिले में भी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइनकक्षाएं प्रारम्भ की गई हैं। शिक्षक प्रतिदिन निर्धारित समयानुसार कक्षाएं ले रहे हैं तथा बच्चों को पाठ्यक्रम से संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान किया जा रहा है। शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ गृहकार्य भी दे रहे हैं तथा उसका मूल्यांकन भी किया जा रहा है। तकनीकी सहायता से चल रही कक्षाओं में बच्चों की भी रूचि बढ़ी है और बच्चों के बौद्धिक क्षमता के साथ ही तकनीकी ज्ञान में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने आॅनलाईन पढ़ा रहे शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर देने को कहा है।
अब तक जिले के 1987 स्कूल इस आॅनलाईन पढ़ाई तुंहर दुआर के माध्यम से जुड़ चुके हैं तथा 92078 विद्यार्थी पंजीयन कर आॅनलाईन कक्षाओं का लाभ ले रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0एक्का ने बताया कि पढ़ाई तुंहर दुआर के माध्यम से शिक्षकों को भी एक अच्छा अवसर मिला है, जिससे वे तकनीक के माध्यम जुड़कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। शिक्षकों को इस हेतु प्रोत्साहित भी किया जा रहा है ताकि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। - कोरिया 15 मई : कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृत के वारिस के लिए 16 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड सोनहत के ग्राम कछार की नीतू की स्टाप डेम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रत्नमणि, ग्राम लटमा के रामरतन की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस फूल कुंवर, ग्राम सलगवांकला की खुशी राजवाड़े की हसदो बांध में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस अमरसाय तथा ग्राम दामुज की किंजल की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस गोपाल सिंह के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।
- सूरजपुर 15 मई : सूरजपुर जिले के दूरूस्थ ग्राम महुली की 80 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती रूकमन खैरवार जिसे आखो से ठीक से दिखाई भी नही पडती है वह पेंशन के लिए लंबे समय से भटक रही है। जब इस बात की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव/ मान. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरजपुर श्रीमती छाया सिंह को हुई तो उन्होने आगे आकर वृद्ध महिला की मदद के लिए पैरालीगल वालेंटियर श्री सत्य नारायण को उक्त महिला की मदद हेतु कार्य करने को निर्देशित किया था, जिस पर सत्य नारायण सिंह ने ओडगी ब्लाक के बिहारपुर के रहने वाले पैरालीगल वालेंटियर श्री रामकेश्वर सहवाल को वृद्ध महिला को पेंशन दिलवाने संबंधित मदद हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव से मिलकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना निराश्रित वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कराने की जिम्मेदारी दी थी। जिस पर पैरालीगल वालेंटिर श्री रामकेश्वर सहवाल के अथक प्रयास से आवेदन के ही नही पंेशन की पहली किस्त भी संरपंच के द्वारा प्रदान कराकर वृद्ध महिला की मदद की व इस आपदा की घडी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानव सेवा का परिचय पेश किया है।
यह भी बता दे की कोरोना काल में जहा लोग अपने घरों में कैद है वहीं जिला प्रशासन के साथ समवन्य बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पाॅच टीम के स्वयं सेवक नालसा की योजना आपदा पीडितों को विधिक सेवा योजना 2010 के तहत हाट बाजारों में जाकर कोरोना महामारी से बचाव के उपायों को अपनाने हेतु जिले में संचालित बाजारों में जाकर सोशल डिस्टेंश का पालन करने, मास्क लगाकर बाहर निकलने एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने एवं समय-समय पर हाथ धोने हेतु लोगों को जागरूक कर रहे हैं।