सीएम बघेल ने राज्य के आर्थिक संकट पर चिंता जताई छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उन्हें तत्काल सहायता प्रदान करने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जहां 80 फीसदी लघु उद्योग फिर से शुरू हो गए हैं और लगभग 85,000 श्रमिक काम पर लौट आए हैं. बता दें कि सीएम बघेल ने केंद्र से आर्थिक पैकेज के लिए कई बार पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं.
- Home
- छत्तीसगढ़
- महासमुंद 06 मई : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र के पालन में कहा है कि जिले के सभी कार्यालय प्रमुखो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र प्रषित किया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए घोषित लॉकडाउन होने के फलस्वरूप शासकीय कार्यालयों में कार्य संपादित नहीं हो रहा था। वर्तमान परिस्थिति में सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए लोक सेवाओं के प्रदाय के लिए समस्त शासकीय कार्यालयों का संचालन 04 मई 2020 से प्रारंभ किया गया है।
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए निम्नानुसार निर्देशों का पालन किया जाए। यह निर्देश समस्त शासकीय कार्यालयों एवं विभागों के अंतर्गत निगम, मंडल, आयोग एवं अन्य प्रशासकीय इकाइयों पर लागू होगा। कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों की कार्य दिवस में शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई होगी। इसके लिए रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी लगाई जाए। सभी शासकीय कार्यालयों में सेनिटाइजेशन एवं नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाए। कार्यालय में बैठक व्यवस्था में सोशल, फिजिकल डिस्टेंस रखने के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि यथा संभव कार्य निष्पादन के लिए बैठकों का आयोजन न्युनतम किया जाए परंतु आवश्यक होने पर बैठक के आयोजन में सोशल, फिजिकल डिस्टेंस गाईडलाईन का पालन करते हुए बैठक संपादित की जाए। कार्यालयों में जनसाधारण के साथ मिलना-जुलना यथा संभव न्युनतम रखा जाये। कार्यालयों में आने-जाने वाले सभी आगन्तुक को सोशल, फिजिकल डिस्टेंस गाईडलाईन के बारे में जागरूक करते हुए तथा सोशल, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोक सेवाओं को प्रदाय किया जाए। कार्यालय परिसर में उपयुक्त स्थल पर शिकायत पेटी रखी जाए जिसमें आगन्तुकों द्वारा शिकायत डालने की सुविधा हो।
प्राप्त शिकायतों को दर्ज कर पूर्व निर्धारित प्रक्रिया अनुसार उनका निराकरण किया जाए। किसी भी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन कार्यालयों में न किया जाए। कार्यालयों के कार्य संचालन हेतु अधिक से अधिक ऑनलाईन कार्य प्रणाली का उपयोग किया जाए। कार्यालय में आने-जाने के लिए यथा संभव सामूहिक परिवहन के स्थान पर स्वयं के परिवहन की व्यवस्था के उपयोग के लिए सभी को प्रोत्साहित किया जाए। कार्यालय आने-जाने के लिए व्यवस्था में सोशल, फिजिकल डिस्टेंस गाईडलाईन का पालन किया जाए। - जशपुरनगर 06 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्षन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा के निर्देशन में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए अन्य प्रवासी मजदूरों के जिले में आगमन पर उन्हें सुरक्षित क्वारांटाईन सेंटर में रखने के लिए बगीचा विकासखंड में स्थापित क्वारांटाईन सेंटर के सतत निगरानी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07769-241228 हैं।सीईओ बगीचा ने बताया कि इस स्थापित कंट्रोल रूम में 24 घंटे सतत निगरानी के लिए तीन पारियों में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिनमें प्रभारी श्री आर. सोरी मोबाईल नंबर 9827873148 एवं सहायक कु. विनीता कुजूर मोबाईल नंबर 8435553951 की नियुक्ति सबेरे 8 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए किया गया है।
इसी प्रकार शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक के लिए प्रभारी श्री अंकित मिंज मोबाईल नंबर 7470402241 एवं सहायक श्री चन्द्रकुमार मोबाईल नंबर 7987643080 की नियुक्ति एवं रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे के लिए प्रभारी श्री लोमन कुमार टंडन मोबाईल नंबर 9131264636 एवं सहायक के रूप में श्री विरेन्द्र टोप्पो मोबाईल नंबर 7489734494 की नियुक्ति की गई है। यह कंट्रोल रूम तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। - जशपुरनगर 06 मई : अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री दशरथ सिंह राजपूत द्वारा उपभोक्ता खाद्य संरक्षण अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली केरोसिन तेल की गुणवत्ता का आज एसडीएम कार्यालय के सम्मुख भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन के पश्चात् ही केरोसिन तेल का भण्डारण विकासखंड पत्थलगांव के समस्त उचित मूल्य के राशन दुकानों में किया गया है।
-
पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम और टोल फ्री नम्बर जारी
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07763-223757 एवं राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 18002330008 पर कर सकते है संपर्क
जशपुरनगर 06 मई : जषपुर जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान संभावित पेयजल संकट से निपटने एवं विभाग द्वारा स्थापित हेण्डपों को निरंतर चालू रखने के लिए जिले एवं उपखंड स्तर पर पेयजल निगरानी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिनका कार्य जिले में पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण करना एवं पेयजल व्यवस्था को सुचारू रुप से बनाए रखने का कार्य करना है इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कंट्रोल रूम तत्काल प्रभाव से आगामी 30 जून तक अथवा मानसून आगमन तक प्रभावशील होगा। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07763-223757 एवं राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 18002330008 पर संपर्क कर अपना षिकायत दर्ज किया जा सकता है।
कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जषपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर पेयजल निगरानी कंट्रोल रूम प्रभारी का दायित्व होगा कि प्रतिदिन षाम साढ़े पाॅच बजे तक टेलीफोन एवं अन्य किसी माध्यम से प्राप्त खराब हेंडपम्पों एवं पेयजल संबंधी षिकायतोे का पंजीयन कर उनके समस्याओं के निराकरण संबंधी प्रतिवेदन पंजी में दर्ज करेगेे जिनमें षिकायतकर्ता का नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होगा। कंट्रोल रुम प्रभारी द्वारा इन षिकायतों के बारे में संबंधित सहायक अभियंता या उप अभियंता और हेंडपम्प तकनीशियन को सूचित किया जाएगा तथा इस संबंध में कार्यवाही की तिथि रजिस्टर में दर्ज कर षिकायत के निराकरण के संबंध में षिकायत कर्ता को अवगत कराने का कार्य किया जाएगा। साथ ही कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा प्रतिदिन की जानकारी कार्यपालन अभियंता को प्रस्तुत की जाएगी।
पेयजल निगरानी कंट्रोल रूम में जिलास्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी अनुरेखक श्री रामपप्रसाद लिमजे मोबाईल नंबर 7610652310 को नियुक्त किया गया है। इसी तरह उपखण्ड स्तर जषपुर में सहायक अभियंता उपखंड जषपुर श्री कमल प्रसाद कंवर मोबाईल नंबर 8519064845, विकासखंड जषपुर के लिए उप अभियंता श्री सुरेन्द्र कुमार साय, मोबाईल नंबर 8319644924, एवं विकासखंड मनोरा के लिए उप अभियंता श्री उत्पल यादव मोबाईल नंबर 9340108565 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर कुनकुरी के लिए सहायक अभियंता कुनकुरी श्री एन.के.एस. महतो मोबाईल नंबर 9303823121, विकासखंड फरसाबहार के के लिए एन.के.एस. महतो मोबाईल नंबर 9303823121, विकासखंड दुलदुला के लिए उप अभियंता श्री बसंत कुमार एक्का मोबाईल नंबर 8770748912 एवं विकासखंड कुनकुरी के लिए उप अभियंता श्री प्रमोद कुमार महतो मोबाईल नंबर 9479087270 की ड्यूटी लगाई गई है।
उपखंड कासांबेल के लिए सहायक अभियंता श्री विनोद कुमार मिश्रा मोबाईल नंबर 9425574634, विकासखंड कांसाबेल के लिए उप अभियंता श्री अषोक कुमार चैधरी मोबाईल नंबर 9630084895 एवं विकासखंड बगीचा के लिए श्री विकास एक्का मोबाईल नंबर 7999903181 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उपखंड स्तर पत्थलगांव के लिए सहायक अभियंता श्री एन.के.एस. महतो मोबाईल नंबर 9303823121, एवं विकासखण्ड पत्थलगांव में उप अभियंता श्री संतोष कुमार नायक मोबाईल नंबर 9754199570 की ड्यूटी लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारियों से कंट्रोल रूम में संपर्क कर अपने षिकायतों का त्वरित निराकरण प्राप्त किया जा सकता हैै। - जशपुरनगर 06 मई : जिला शिक्षा विभाग जशपुर को आज कोरोना वायरस संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए सेनेटाईज किया गया और साफ-सफाई करके कबाड़ समानों को बाहर निकाला गया।
- जशपुरनगर 06 मई : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजनांतर्गत जिले के किसान लाॅकडाउन के दौरान अपने खेत में साग-सब्जी उगाकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री रामअवध सिंह भदौरिया के सहयोग से उन्हें उन्नत तकनीकी के माध्मय से खेती बाड़ी करने की विधि बताई जा रही है। जशपुर विकासखंड के ग्राम पोरतेंगा के किसान श्री खुनाईर ने बाड़ी विकास से जुड़कर अपने निजी भूमि पर आलू की खेती की अच्छी पैदावार होने से लाॅकडाउन के दौरार घर चलाने में आर्थिक मदद मिल गई। आस-पास के गांव और साप्ताहिक बाजार में आलू बेचकर किसान खुनाईर ने माह में लगभग 18000 रुपए का आर्थिक आमदनी प्राप्त हुई। उन्होंने शासन की योजना की सराहना करते हुए कहा है कि बाड़ी विकास योजना किसानों के लिए अंत्यंत लाभकारी है। इससे जुड़कर किसान अपने खेतों में उन्नत तकनीकी से खेती करके आमदनी में बढोतरी कर रहे हैं।
- जशपुरनगर : 06 मई : जिला षिक्षा अधिकारी जषपुर श्री एन. कुजूर के निर्देश पर अशासकीय या निजी शालाओं के लिए छत्तीसगढ़ फीस विनियमन अधिनियम 2020 बनाने का निर्णय लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा फीस विनियमन के प्रारूप की विभिन्न धाराओं पर बिन्दुवार सुझाव सर्वसाधारण से विभाग के ई-मेल कचपमिम2020/हउंपसण्बवउ पर आमंत्रित किए गए है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव स्कूल शिक्षा विभाग के ई-मेल पर 15 मई को अपरान्ह 3 बजे तक भेज सकते है एवं डाक द्वारा प्राप्त सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा। श्री कुजूर ने बताया कि सभी आम नागरिको के लिए इस संबंध में सूचना प्रसारित किया गया है। छत्तीसगढ़ फीस विनियमन अधिनियम 2020 का प्रारंभिक प्रारुप की जानकारी विभाग के वेबपोर्टल ीजजचरूध्ध्ूूूण्मकनचवतजंसण्बहण्दपबण्पदध् से प्राप्त की जा सकती है।
-
जिले के रसोई संघ की कलेक्टर ने की सराहना
जशपुरनगर 06 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को आज उनके कक्ष कलेक्टोरेट कक्ष में जिला जशपुर के महिला पुरूष मध्यान्ह रसोईया संघ ने कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख 15 हजार की सहायता राशि सौंपा गया। रसोईया संघ ने अपने 5 दिन का अपै्रल माह का पारिश्रमिक राशि 200 रुपए स्वेच्छा से देने का निर्णय लिया। 3579 रसोईयों ने अपना मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सहयोग राशि दी है।
कलेक्टर ने रसोईया समूह की सराहना करते हुए कहा है कि कम वेतन से ही आपने जरूरतमंद के लिए सहयोग राशि देने में मदद की है। इसके लिए आप बधाई के पात्र है। इस अवसर पर रसोईया संघ के अध्यक्ष श्री हीराचंद्र यादव, सचिव शिवसागर साय पैंकरा, अमृतदास कोषाध्यक्ष एवं संरक्षक श्रीमती उतरा नायडू उपस्थित थे। -
सरईशृंगार चेक पोस्ट पर पकड़ाए हाईवा, पहले ही दिन पकड़ाए तीन वाहन
कोरबा 05 मई : कोयला ढोने के काम मे लगे दो और हाईवा वाहनो को आज देर शाम सरईशृंगार चेकपोस्ट पर विशेष टास्क फ़ोर्स ने पकड़ा और दोनों हाईवा को जप्त कर लिया गया। इसे मिलाकर आज तीन कोयला परिवहन करने वाले वाहनो को प्रवासी मज़दूरों को अवैध तरीक़े से ले जाने के मामलों में जप्त किया जा चुका है ।कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के अवैध तरीके से परिवहन पर आज विशेष टास्क फोर्स ने दीपका के सरईसिंगार क्षेत्र में कार्यवाही की है। कोल परिवहन में लगे तीन डम्फरों को जप्त किया गया है और उनके चालको के विरूद्ध भी विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।
आज सुबह दीपका क्षेत्र के हरदीबाजार रोड पर डम्फर क्रमांक सीजी-10 ए के 9249 से श्रमिकों को उतरता देख टास्क फोर्स के अधिकारियों ने पूछताछ की और मजदूरों के अवैध परिवहन पर डम्फर को जप्त कर लिया। इस डम्फर में लगभग 15 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर झारखंड के पलामू जिले के निवासी हैं और हैदराबाद में काम कर रहे थे। लाॅक डाउन होने के कारण काम बंद हो जाने से यह सभी मजदूर अपने घरों के लिए निकले थे।
इसी तरह देर शाम सरई शृंगार चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान हाईवा क्रमांक सीजी 13-LA 4766 और OD 23 F 0425 को मज़दूरों का अवैध करते पकड़ा गया । इन दोनो कोल वाहनो में 40 प्रवासी मज़दूर सवार थे,जिनमे 38 झारखंड, एक ओड़िशा और एक मध्य प्रदेश था।झारखंड सभी 38 श्रमिकों को सरई शृंगार चेक पोस्ट से बस से आई टी कालेज झगरहा भेजा गया,जहाँ से उन्हें झारखंड सरकार द्वारा भेजी गई बसों से झारखंड के लिए रवाना कर दिया गया है। बाँकी दो श्रमिकों को हरदीबाज़ार के कुआरेंटाईन सेंटर में रखा गया है।
कोल परिवहन करने वाले वाहनो में इन मजदूरों को सवार कर अवैध तरीके से परिवहन करने, कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन करने तथा संक्रमण फैलने की आशंका से महामारी अधिनियम के उल्लंघन पर यह कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी श्री संजय मरकाम, कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सोनू अग्रवाल , परिवहन विभाग के उप निरीकक्ष श्री सुजित सिन्हा एवं पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कोल परिवहन करने वाले वाहनों में प्रवासी श्रमिकों के अवैध रूप से जिले में आने की निगरानी करने के निर्देश पहले ही अधिकारियों को दिए हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोल क्षेत्रों के रिहायसी इलाकों में बाहरी लोगो, ड्राईवरों, हेल्परों आदि के आने-जाने और कोल परिवहन की गाड़ियों को रिहायशी क्षेत्रों में रोकने की भी मनाही प्रशासन ने की है। आज की कार्यवाही को कलेक्टर के इन्हीं निर्देशों पर किया गया है। बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के जिले में घुसने की संभावित सड़कों एवं जगहों पर 21 चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं। जिन पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारी लगातार निगरानी में लगे हैं। -
रायपुर : आज सोनिया गांधी की अध्यक्षा में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुआ कोरोना संकट को लेकर सोनिया गांधी ने बैठक में उपस्थित सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा की जिसके बाद सोनिया गांधी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की 17 मई के बाद लॉकडाउन को लेकर सरकार की आगे की क्या रणनीति है? राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लॉकडाउन के तीसरे चरण के बाद की रणनीति के बारे में पता होना चाहिए. सोनिया गांधी द्वारा आयोजित इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव और रोकथाम, लॉक डाउन के संबंध मेंं आगे की रणनीति की जानकारी दी।
-
रायपुर : शंकर नगर इलाके में पुलिस ने 50-50 रुपए के नोट बरामद किया है पुलिस ने नोटों को सेनेटाइज कर जब्त कर ली है।
यह नोट किसने फेंका इसकी जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-
कोरोना विरुद्ध लड़ाई में शहर के समाजसेवी मददगार और मार्गदर्शक के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं
वरिष्ठ समाजसेवी श्री धरमचंदजी श्रीश्रीमाल ने अपने 82 जन्म दिन के अवसर पर जीवनदीप समिति को दिए एक लाख
महासमुंद 05 मई : जिला मुख्यालय के वरिष्ठ समाज सेवी की हालात चाहे कैसे भी रहे हों, कठिन क्यों ना रहे हों, जब भी जिले वासियों के समक्ष विपदाएं आई हैं वरिष्ठ समाजसेवी श्री धरमचंदजी श्री श्रीमाल ने कभी मुंह नहीं फेरा, बल्कि उस विशालकाय वृक्ष की भांति खड़े रहे जो छांव देते हुए निःस्वार्थ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें है। ऐसे ही अच्छे-बुरे हर तरह के हालातों से अनुभव निचोड़ जीवन के 82 बसंत गुजार चुके श्री श्रीमाल ने एक बार फिर पहले सामने आते हुए जीवनदीप समिति जिला चिकित्साल को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की हैं। श्री धरमचंद श्रीमाल भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी के जिला इकाई महासमुंद के उपाध्यक्ष हैं और हाल ही में उन्होंने कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से चर्चा कर कोरोना वायरस को लेकर जिले में जारी नियोजन गतिविधियों के संचालन की दिशा में स्वेच्छा पूर्वक सहायता करने की मंशा प्रकट कर आर्थिक सहयोग करने का प्रस्ताव रखा था।जिसे उन्होंने 03 मई 2020 को अपने जन्म दिन के अवसर पर पूर्ण किया। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में एक दफा पुनः अपनी भूमिका मजबूत करते हुए स्थानीय समाज सेवियों से मदद के लिए खुल कर सामने आने और जनहित में स्वस्फूर्त योगदान करने की अपील की। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ परदल ने भी उनके सहयोगी एवं मार्गदर्शी व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताया और कहा कि आर्थिक योगदान में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर श्री श्रीमाल जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य भी बन गए। डाॅ परदल ने बताया कि कलेक्टर श्री जैन के निर्देश में कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जीवनदीप समिति के माध्यम से उक्त धन राशि का उपयोग किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वे शुरू से ही समाज सेवा के क्षेत्र रूचि रखते है। वे जिले की कई नामी समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े रहे हैं। वर्तमान में वे रेडक्राॅस सोसायटी के साथ-साथ वर्ष 1976 से स्थापित एवं संचालित विवेकवर्धन सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष के रूप अग्रणी कार्यकारी दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान विभन्न प्रकार के चिकित्सकीय जांच एवं उपचार किट व उपकरण प्रदान करने में सहयोगी दानदाताओं के रूप में उनकी सक्रियता निरंतर बनी हुई है। इसी क्रम में हाल ही में जिले के कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम अमले को निःशुल्क उपलब्ध कराए गए दो सौ नग पर्सनल प्रोटक्शन किट प्रदाय करने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। -
जिले के कोरोना वाॅरिसर्स की सूची में सबसे पहले लैब टैक्निीशियन श्री निकुलाश सिंह का नाम आता है, क्योंकि पचास से अधिक के स्वैब नमूने एकत्र करने सहित संदिग्धों को दी जाने वाली समझाईश के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वे अपने आला अधिकारियों सहित जिला पंचायत सीईओ से भी शाबाशी ले चुके हैं
महासमुंद 05 मई : जिले में जारी है कोरोना से लड़ाई अब तक जिले में एक भी प्रकरण संक्रमित नहीं मिला है। लेकिन अब तक चार हजार 848 संदेहियों को क्वारंटीन कर जांच के लिए कुल 289 नमूने लिए जा चुके हैं। ऐसे में जहां दुनिया भर में कई स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों सहित अनुभवी चिकित्सकों के भी कोविड 19 के फेरे में पड़ जाने की सूचनाएं हैं। वहीं, पर्सनल प्रोटेक्शन किट पहन कर संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग में जुटे योद्धाओं में कुछ ऐसे नाम भी शुमार हैं, जिन्हें संक्रमित होने का भय बिल्कुल भी नहीं सताता।
हम यहां बात कर रहें हैं श्री निकुलाश सिंह की जो जिला चिकित्सालय में बतौर लैब टैक्निीशियन के पर पर पदस्थ हैं। इन दिनों उनकी ड्यूटी कोरोना वायरस संक्रमण एवं रोकथाम दल में स्वैब के नमूने एकत्र करने में लगी है। बता दें कि जिले भर से एकत्र किए गए लगभग 300 पहुंच रहे इन नमूनों में पांच दर्जन यानी तकरीबन 50 से अधिक प्रकरणों में काम श्री सिंह ने किया है। उनकी कार्य प्रणाली में सतर्कता एवं संदिग्ध मरीजों को दी जा रही समझाईश के कौशल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए एक और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा.ॅ रवि मित्तल जो कि स्वयं भी एक चिकित्सक हैं ने उनकी काफी सराहना की है। वहीं विभागीय के अफसरों में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल भी उनकी हौसला-अफजाई कर रहे हैं। ऐसे में श्री सिंह भी कोरोना विरुद्ध लड़ाई में पूरे मन और लगन से निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने बताया कि इनसे प्रोत्साहित एवं निर्भय होकर अन्य कोरोना वाॅरियर्स भी अच्छी सेवा प्रदाय करने की दिशा में लगे हुए हैं।
लेते हैं बस दो मिनट
श्री निकुलाश सिंह ने बताया कि इस दौरान वे पर्सनल प्रोटेक्शन किट सहित सुरक्षित उपकरण उपयोग में लाते हैं। नमूना एकत्र करने के लिए वे सिर्फ दो से पांच मिनट का समय लेते हैं। जिसमें संदिग्ध मरीज को उनके मुंह और नाक के स्वैब के संबंध में जानकारी देते ही नमूने का कोल्ड केयर मेंटेन करने तक की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। बाद में उसे जांच के लिए राजधानी रायपुर स्थित एम्स के चिकित्सालय में भेज दिया जाता है। - महासमुंद 05 मई : छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के दिए गए निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए अधोसंरचना के उन्नयन हेतु देशी मदिरा की प्रति बोतल 10 रूपए की वृद्धि की गई है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि देशी मदिरा की संशोधित दर इस प्रकार होगी। इनमें मसाला बोतल 320 रूपए, अद्धी 170 रूपए एवं पौवा 90 रूपए। इसी तरह प्लेन बोतल 280 रूपए, अद्धी 150 रूपए, पौवा 80 रूपए होगी। इसके लिए उन्होंने समस्त देशी मदिरा दुकानों में संशोधित दर वाॅल राईटिंग करने को कहा हैं।
-
महासमुंद 05 मई : देश में कोविड-19 की स्थिति की व्यापक समीक्षा उपरांत भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) ने लॉकडाउन को 4 मई 2020 से दो सप्ताह और बढ़ाने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत् आदेश जारी किया है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने इस अवधि में विभिन्न गतिविधियों या कार्यों के विनियमन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जो देश के जिलों के रेड (हॉटस्पॉट), ग्रीन और ऑरेंज जोन में बदलने के जोखिम पर आधारित हैं। भारत सरकार के आदेश के अध्याधीन छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 4 मई 2020 से सोशल एवं पर्सनल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज्य की मदिरा दुकानों को संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के फैलाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से होम डेलिवरी की अनुमति भी शासन के द्वारा प्रदान की गई है।
राज्य की मदिरा दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग काॅर्पोरेशन द्वारा संचालित हैं। शासन के आदेश के पालन में मदिरा दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने सोशल एवं पर्सनल डिस्टेंसिंग के पालन की दृष्टि से डिलिवरी बॉय के माध्यम से मदिरा प्रदाय की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यह व्यवस्था वर्तमान में भारत सरकार के आदेश के तहत ग्रीन जोन में शुरू की गई है। मदिरा की बुकिंग की वेबसाइट का ऐड्रेस http://csmad.in है। उक्त वेबसाइट के माध्यम से मदिरा की को डिलिवरी की बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग वेबसाइट httpdiesmad-in में जाकर बटन को क्लिक कर अथवा गूगल प्ले स्टोर में CSMCL APP ।च्च् खोज कर उसे छोएड मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता है नया मोबाइल के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पत्ता दर्ज कर पंजीयन करना होगा। पंजीयन ओ.टी.पी. के माध्यम से कन्फर्म होगा।
पंजीयन उपरांत ग्राहक को लाॅगिन करने के पश्चात् अपने जिले के निकट के 1 विदेशी दुकान, 1 देशी दुकान तथा एक प्रीमीयम दुकान को ड्राॅप डाउन के माध्यम लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। ग्राहक की सुविधा के लिए जिले की समस्त मदिरा दुकानों को गूगल मैप पर देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है जिससे ग्राहक के द्वारा आसानी से अपनी निकट की दुकान का चयन कर लिंक किया जा सकता है। लिंक की गई दुकान से मदिरा डोर डिलिवरी के लिए बुक की जा सकती है। ग्राहक को संबंधित मदिरा दुकान में उपलब्ध मदिरा की सूची एवं उसका मूल्य प्रदर्शित किया गया है जिसमें से अपनी पसंद की मदिरा को अपनी आवश्यकता अनुसार क्रय कर सकता है। ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5000 एम. एल. तक मदिरा डोर डिलिवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।
ग्राहक के द्वारा बुक की गई मदिरा सुपरवायजर के द्वारा पैक किए जाने पर ग्राहक को स्वतः ओ.टी.पी. प्राप्त हो जाएगी। डिलिवरी बाॅय के द्वारा आॅर्डर की गई मदिरा प्रदान किए जाने पर उन्हें मदिरा की मूल्य तथा डिलिवरी चार्ज रूपए 120 का भुगतान करना होगा। भुगतान पश्चात् ग्राहक को ओ.टी.पी. डिलीवरी बाॅय को डिलिवरी पूर्ण करने के लिए प्रदान करना होगा। इस प्रकार बुक की गई मदिरा की डिलिवरी पूर्ण हो जाएगी। - कोटा में अध्ययनरत् 97 विद्यार्थियों को शासन द्वारा लाया जा रहा है
महासमुंद 05 मई : राज्य शासन के विशेेष पहल पर राजस्थान कोटा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को वर्तमान में रखे गए स्थान से जिले के छात्र-छात्राओं को बस के माध्यम से गृह जिला मुख्यालय लाया जाएगा और पालकों को उन्हें सौंपा जाएगा। इसके लिए बस की व्यवस्था शासन द्वारा की गई हैं। छात्र-छात्राओं को पालकों को सौंपने के पूर्व उनसे शपथ-पत्र निर्धारित प्रारूप में भराकर जानकारी संधारित किया जाएगा। सभी छात्रों, पालकों को क्वारंटाईन की शेष अवधि में छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार क्वारेंटाईन घर पर होने तथा सोशल फिजिकल डिस्टेंस मेन्टेन करने, फेस माॅस्क के उपयोग एवं अन्य सावधानियों का पालन करने के लिए समझाईश दी जाएगी। बसों के साथ जा रहे सुरक्षा बल के सदस्यों तथा वाहन चालक, हेल्पर को भी शेष अवधि के लिए होम क्वारंेटाईन करवाया जाएगा।
जिला मुख्यालय में अन्य स्थानों से आने वाले छात्रों को पालकों से मिलाने के लिए महासमुंद जिला मुख्यालय के बिरकोनी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थल को निर्धारित किया गया हैं। इस दौरान सोशल फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पालकों को सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि कल शाम महासमुंद जिले के 46 विद्यार्थियों को कवर्धा जिले से तीन बसों में लाया गया हैं, जिन्हें आज शाम उनके पालकों को उनके स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सौंपा जाएगा। इसी प्रकार कल सुुबह 10ः00 बजे बेमेतरा जिले में रूके हुए महासमुंद के 51 विद्यार्थियों को लाया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के मोबाईल नम्बर 75872-02092 एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल के मोबाईल नम्बर 93006-10136 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। -
छूट प्राप्त प्रतिष्ठान सुबह 09ः00 बजे से 02ः00 बजे तक खुले रहेंगे
महासमुंद 05 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने कल जिले के व्यापारी संघों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मो. खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, महासमुंद विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्राकर सहित व्यापारी संघो के प्रतिनिधि मंडल उपस्थित थे। इसके तहत् जिला महासमुन्द के समस्त सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु दिनांक 17 मई 2020 रात्रि 12.00 बजे तक पूर्णतया तालाबंदी (लाॅकडाउन) का आदेश दिए गए है।
जिले के ग्रीन जोन में होने के फलस्वरूप कार्यालय, प्रतिष्ठान, वस्तुओं, सेवाओं को भी शर्तों के अधीन (लाॅकडाउन) से छूट प्रदान की गई हैं। इनमें फूटवियर की दुकानें सप्ताह में 02 दिवस मंगलवार एवं शनिवार को सुबह 09.00 बजे से लेकर दोपहर 02.00 बजे तक ही खुलेगी। इस आदेश के तहत् पूर्व के आदेशों एवं इस आदेश के तहत् लाॅकडाउन से छूट प्रदान किए गए कार्यालय, प्रतिष्ठान, सेवाओं के प्रमुखों की यह जिम्मेदारी होगी कि लाॅकडाउन उपायों में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टंेसिंग), स्वच्छता एवं इस संबंध में भारत सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का अनिवार्य रूप से अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगे। - - 332 वेंडर ने भी कराया रजिस्ट्रेशन - 192 डिलीवरी बाय भी हैं रजिस्टर्ड
दुर्ग 05 मई : लाकडाउन के दौरान नागरिकों को फल-सब्जी की सुविधा प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया सीजीहाट अब काफी लोकप्रिय हो गया है। अब तक तीन हजार से अधिक उपभोक्ता इसमें रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 332 वेंडर इसमें रजिस्टर्ड हैं और 192 डिलीवरी बाय ने भी इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। सीजी हाट के सुचारू संचालन के लिए हेल्पलाइन नंबर 1077 भी जारी की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ और सीजीहाट के दुर्ग जिले के नोडल अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में यह सुविधा आरंभ हो गई है। सबसे ज्यादा उपभोक्ता भिलाई शहर में हैं। यहां लगभग 1800 ग्राहक सीजीहाट से जुड़े हुए हैं। समय पर सुविधा उपलब्ध होने की वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही वेंडरों को गुणवत्ता से संबंधित निर्देश भी दिए गए हैं।
ग्राहकों का भरोसा सीजीहाट में इसी वजह से बढ़ रहा है कि हम लोग दो बातों पर काम कर रहे हैं। एक तो डिलीवरी टाइम को न्यूनतम रखना, दूसरा ग्राहकों का संतोष। चूंकि फल और सब्जी का मामला है इसलिए विक्रेताओं को भी निर्देशित किया गया है कि वैसा ही चयन करें जैसा वे अपने घर के लिए करेंगे। चूंकि विक्रेताओं को भी इसके माध्यम से बड़ा बाजार मिल पा रहा है और प्रतिस्पर्धा से बचत हो रही है अतएव उन्हें यह काफी पसंद आया है और हर दिन नये विक्रेता रजिस्ट्रेशन कराने के लिए संपर्क कर रहे हैं। खुशी की बात यह है कि अब छोटे नगरीय निकायों जैसे जामुल और उतई में भी सीजीहाट के माध्यम से होम डिलीवरी आरंभ हो गई है। सीएमओ जामुल ने बताया कि अब तक हमारे यहां 50 ग्राहक पंजीकृत हो चुके हैं।
इनमें से 20 ग्राहक ऐसे हैं जो हर दिन आर्डर दे रहे हैं और उन्हें आर्डर मिलते ही सब्जी की सप्लाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अधिकारी भी अपनी खरीदी सीजीहाट के माध्यम से कर रहे हैं। धमधा एसडीएम सुश्री दिव्या वैष्णव ने बताया कि वे सीजीहाट के माध्यम से खरीदारी कर रही हैं। काम की व्यस्तता के चलते भी और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से भी सीजीहाट सबसे अच्छा माध्यम बन गया है। इसमें मिनटों में काम हो जाता है और फ्रेश सब्जी और फल घर तक पहुंच जाते हैं। इसी तरह भिलाई नगर निगम के उपायुक्त श्री तरुण लहरे ने बताया कि जब से लाकडाउन आरंभ हुआ, उसके बाद से ही सब्जी की होम डिलीवरी आरंभ करा ली। सीजीहाट इसका सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें रोज ताजी सब्जी समय पर मिल जाती है। सीजीहाट आरंभ होने के पश्चात स्वसहायता समूह की महिलाएं भी काफी प्रसन्न हैं। वे कहती हैं कि हमें इससे काफी बड़ा बाजार मिल गया है। हर दिन ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है और हमें बहुत अच्छा लगता है। -
कोरिया 05 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश पारित कर संपूर्ण जिले में लॉकडाउन की समय-सीमा में वृद्धि करते हुये आगामी 17 मई तक के लिए धारा 144 लागू की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कोविड-19 के सम्भाव्य प्रसार को देखते हुए राज्य के अंतर्गत जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गटा है। कोरिया जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है, जहां शासन के आदेशानुसार कुछ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। जिनमें सभी प्रकार की घरेलू एवं अन्तर्राष्ट्रीय हवाई यातायात स्वास्थ्य सेवांओं एयर एम्बुलेंस सुरक्षा एवं गृह मंत्रालय द्वारा छूट प्राप्त सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंधित है। सभी यात्री रेल सुरक्षा एवं गृह मंत्रालय द्वारा छूट प्राप्त सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंधित है। लोकहित में अंतर्राज्यीय तथा छत्तीसगढ राज्य में संचालित होने वाली समस्त प्रकार के सार्वजनिक परिवहन यान, यात्री बस, सिटी बस, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा के संचालन को आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित किया जाता है। विशेष एवं आपातिक परिस्थितियों में राज्य के भीतर एवं बाहर आवागमन हेतु सार्वजनिक परिवहन यानों के संचालन हेतु राज्य शासन की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अनुमति प्रदान की जायेगी। अन्तर्राज्यीय सार्वजनिक यातायात, मेट्रो रेल सर्विसेंस एवं अन्तर्राज्यीय व्यक्तिगत यातायात (मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर) प्रतिबंधित है।
इसी तरह सभी प्रकार के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, प्रशिक्षण केन्द्र इत्यादि बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाईन शिक्षा संबंधी कक्षाएं जारी रहेंगी। सभी प्रकार के होटल (स्वास्थ्य, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों, पर्यटकों एवं क्वारेंटिन सुविधा में संलग्न होटलों को छोड़कर) बंद रहेंगे। सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग माल, जिम, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, स्वीमिंग पूल, पार्क, थियेटर, बार, सार्वजनिक भवन एवं अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे। पान ठेले पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे तथा पान, गुटका, तम्बाकू, सिगरेट-बीड़ी इत्यादि का विक्रय, उपभोग एवं सेवन प्रतिबंधित रहेगा। सात ही नाई, सेलून, स्पा एवं ब्यूटी पार्लर आदि भी सेवाएं भी प्रतिबंधित रहेगी। सभी प्रकार की सामाजिक, राजनैतिक, मनोरजंक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिबंधित है। सभी प्रकार के धार्मिक स्थान आमजनों के लिए बंद रहेंगे और धार्मिक आयोजन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
कलकेटर श्री सिंह ने बताया कि जिले में व्यक्तियों की सुरक्षा के उपाय के रूप में सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तिगत आवाजाही सायं 7.00 बजे से प्रात: 07.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। आवश्यक आवश्यकताओं एवं स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, सह-रूग्णता वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे घर पर ही रहेंगे। कन्टेंनमेंट क्षेत्र को छोड़कर शेष स्थानों पर ओ.पी.डी. और मेडिकल क्लिनिक खुले रहेंगे। कन्टेनमेंट जोन में सख्त परिधि नियंत्रण रखा जायेगा। स्पष्ट प्रवेश और निकास बिन्दुओं की स्थापना की जायेगी। केवल वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति बनाए रखने एवं आपात चिकित्सा स्थितियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाही होगी। बिना चिकित्सीय परीक्षण के लोगों की आवाजाही तथा परिवहन नहीं होगा। इस परिधि में लोगों के आवागमन का अभिलेख तैयार करना आवश्यक होगा।
लॉकडाउन में सम्पूर्ण कोरिया जिले के अंतर्गत निर्धारित शर्तों के अध्याधीन आवश्यक गतिविधियों की अनुमति प्रदान की जाती है, जिसके तहत क्षेत्र मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, झगराखाण्ड, लेदरी एवं खोंगापानी में प्रत्येक रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी। साथ ही कपड़ा दुकान, जूता, पेंट, प्लाई तथा मोबाईल दुकानें, फर्निचर, टेलरिंग मटेरियल की दुकानें सोमवार, बुधवार, व शुक्रवार को बंद रहेंगी। कपड़ा दुकान में ट्रायल रूम का उपयोग प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह जनरल स्टोर, ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें और मोटर शो-रूम, मोटर पार्टस, ऑटोमोबाईल एवं ऑटोपार्ट्स की दुकानें, कम्पयूटर, टायर दुकानें मंगलवार, गुरूवार व शनिवार बंद रहेंगी।
जिले को शेष क्षेत्र बैकुण्ठपुर, सोनहत, खड़गवां एवं भरतपुर में प्रत्येक शनिवार साप्ताहिक बंदी रहेगी। कपड़ा दुकान, जूता, पेंट, प्लाई तथा मोबाईल दुकानें, फर्नीचर, टेलरिंग मटेरियल की दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को बंद रहेंगी। कपड़ा दुकान में ट्रायल रूम का उपयोग प्रतिबंध रहेगा। जनरल स्टोर, ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स और मोटर शो-रूम, मोटर पार्टस, ऑटोमोबाईल एवं ऑटोपार्ट्स की दुकानें, कम्प्युटर, टायर दुकानें मंगलवार, गुरूवार व रविवार को बंद रहेगी।
पूर्व में अनुमति प्राप्त आवश्यक सेवाओं की दुकाने एवं डेयरी दुकान अपने पूर्व निर्धारित समय पर हफ्ते में 6 दिन खुलेंगे। इसमें सभी किराना दुकान, दवाई दुकान, मोबाईल रिचार्ज, पंखे की दुकान, सीमेंट, छड़ एवं हार्डवेयर दुकान शामिल हैं। दुकानों पर सुसंगत वैध दस्तावेज जैसे गुमास्ता लायसेंस आदि पत्रक चस्पा करना अनिवार्य होगा। खाद्य पदार्थों के व्यवसाय से जुड़ी दुकानों, ठेलों, जो खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के विनियम 2.1.1 एवं 2.1.2 के तहत खाद्य कारोबार कर्ताओं के रूप में पंजीकृत या अनुज्ञापित, मात्र के संचालन की अनुमति होगी। उल्लेखित समस्त दुकानों के संचालन का समय प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इन दुकानों के अतिरिक्त शेष दुकानों व संस्थानों के संचालन का समय पूर्ववत रहेगा।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने सार्वजनिक स्थलों, कार्य स्थलों एवं विनिर्माण ईकाईयों के संचालन के संबंध में जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी सार्वजनिक एवं कार्य स्थलों पर चेहरे का ढका जाना अनिवार्य होगा। सभी व्यक्ति, जो सार्वजनिक जगहों, कार्यस्थल एवं परिवहन के प्रभारी है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी संस्था या सार्वजनिक स्थल के प्रबंधक पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के जमाव की अनुमति नहीं देंगे। विवाह संबंधी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा तथा इसमें सम्मिलित व्यक्तियों की न्यूनतम संख्या होगी। इसकी अनुमति संबंधित अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी से प्राप्त की जा सकती है। अंतिम संस्कार या अंत्येष्टि जैसे आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा तथा इसमें सम्मिलित व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 20 होगी। इसकी अनुमति संबधित अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी से प्राप्त की जा सकती है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकना अर्थदंड के साथ दंडनीय होगा। सार्वजनिक स्थलों पर शराब, पान, गुटका, तम्बाकू, सिगरेट, बीडी के उपभोग एवं सेवन की अनुमति नहीं होगी। शराब इत्यादि के विक्रेताओं को दुकनों में उपस्थित व्यक्तियों के बीच कम से कम 06 फीट की दूरी बनाये रखे जाने की अनिवार्यता होगी तथा एक समय पर दुकान में 05 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नही रहेंगे।
कार्यस्थलों के समस्त प्रभारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय के जारी गाईडलाईन अनुसार कार्यस्थल एवं कम्पनी परिवहन दोनों स्थनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। समस्त कार्यस्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए तथा सुविधाजनक स्थान पर सैनिटाईजर की व्यवस्था की जाए। कार्यस्थलों पर प्रत्येक पाली के साथ 1 घंटे का अंतराल रखा जाए एवं सोशल डिस्टेंस के परिपालन के लिए कर्मचारियों के भोजन अवकाश के मध्य अंतराल रखा जाए। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा ऐसे व्यक्तियों जिनको कोई सह-रूग्णता हो तथा 5 वर्ष के कम आयु के बच्चों के पालकों को घर से कार्य करने प्रोत्साहित किया जाये। आरोग्य सेतु एप का उपयोग करने सभी प्राइवेट एवं शासकीय कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाए। समस्त संस्थाएं पालियों के मध्य अपने कार्यस्थलों के सैनिटाईजेशन की व्यवस्था करेंगे। बड़ी बैठकें प्रतिबंधित होंगी। आस पास के अस्पताल एवं क्लीनिक, जो कोविड-19 के उपचार के लिये अधिकृत हो, को चिन्हित कर इसकी सूची कार्यस्थल पर हर समय उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यस्थल पर किसी कर्मचारी में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिन्हित अस्पताल में ले जाया जायेगा।
जिले में स्थापित विनिर्माण ईकाइयों में सार्वजनिक सतहों की बार-बार सफाई तथा हाथों की अनिवार्य धुलाई के आदेश जारी किये जाए। पालियों की ओवर-लैपिंग ना हो तथा कैंटीन में सामाजिक दूरी के नियम के पालन में लंच के समय को आगे-पीछे रखा जाए। अच्छी स्वच्छता की आदतों से भली-भांति परिचित कराने प्रशिक्षण एवं पर्याप्त सूचना प्रदान की जाये। गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग एवं इस कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत रहेंगे। पूर्व में अप्रभावित जिले/क्षेत्र के हॉटस्पाट या कन्टेनमेंट घोषित होने की दशा में शासन द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन के संबंध में जारी निर्देश पूर्वानुसार प्रभावी होंगे तथा अतिरिक्त गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतः समाप्त हो जावेगी । कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम हेतु भारत शासन, राज्य शासन एवं स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये आदेश, निर्देशों, एवं एड्वाईजरी सहित उपरोक्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इन लॉकडाउन आदेशों एवं निर्देशों के उल्लघंन करते हुये पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों जो लागू हों, के अंतर्गत कार्यवाही के भागी होगें। - कोरिया 05 मई : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राज्य षासन के दिषा निर्देषों के अनुरूप कोविड-19 के संभाव्य प्रसार को देखते हुए अन्य राज्यों से आ रहे माल वाहक यानों से जिले में लोडिंग-अनलोडिंग हेतु रात्रि 9.30 बजे से प्रातः 6 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया है। उन्होंने मालवाहक यानों के साथ ड्राईवर एवं हैल्पर को लोडिंग-अनलोडिंग पाईंट पर ही रूकने, लोडिंग-अनलोडिंग पाईंट पर रूकने की व्यवस्था न होने पर नगरीय क्षेत्र की सीमा के बाहर उपयुक्त स्थान पर रूकने, नगरीय क्षेत्र की सीमा के भीतर न आने, सेनिटाईजेषन करने, अन्य व्यक्तियों से न मिलने जुलने, खाने-पीने आदि की व्यवस्थायंे स्वामी के द्वारा करने सहित वहां रहने पर फेसमास्क उपयोग सहित सोशल फिजिकल डिस्टेंस गाइड लाइन का पालन करने के निर्देष दिये हैं।
उन्होंने कहा है कि जिले में हाटस्पाट/कन्टेनमेंट घोशित होने की दषा में षासन द्वारा संपूर्ण लाकडाउन के संबंध में जारी निर्देष पूर्वानुसार प्रभावी होंगे तथा अतिरिक्त गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतः समाप्त हो जायेगी। लाकडाउन आदेषों एवं निर्देषों के उल्लंघन करते हुए जाये जाने पर संबंधित व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 2188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों जो लागू हों, के अंतर्गत कार्यवाही के भागी होंगे। -
- 195 समूहों की महिलाएं सतत रूप से लगी हुई कार्य में, एक लाख अठारह हजार मास्क बना चुकी, इसमें से एक लाख का विक्रय भी कर चुकीं
दुर्ग 05 मई 2020/लाकडाउन के वक्त मास्क की देश में इतनी दिक्कत थी कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि मास्क नहीं तो गमछा का उपयोग कर सकते हैं। कोविड विपदा से सुरक्षा के लिए मास्क और हैंडवाश ही तो हथियार हैं। दुर्ग जिले में बिहान की महिलाओं ने ऐसी स्थिति पैदा ही नहीं होने दी कि किसी को मास्क की जगह गमछा का इस्तेमाल करना पड़े। इनके द्वारा हर दिन किए गए बड़े पैमाने पर मास्क निर्माण से लगभग एक लाख लोगों तक मास्क पहुंच गया है। इसके अलावा जिले में साढ़े तीन लाख मास्क वितरित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त भी बड़े पैमाने पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी मास्क वितरित किए जा रहे हैं।एक महीने के भीतर इन्होंने युद्धस्तर पर मास्क का उत्पादन किया और लगभग एक लाख अठारह हजार मास्क बना लिये। इनमें से एक लाख मास्क वे विक्रय भी कर चुकी हैं। इनके विक्रय के माध्यम से बारह लाख रुपए की राशि वे अर्जित कर चुकी हैं। इसी तरह से मास्क निर्माण कार्य में लगी ग्राम बोरी की राधा स्वसहायता समूह की समूह की अध्यक्ष यशोदा देवांगन बताती हैं कि जिस दिन लाकडाउन हुआ और कोविड विपदा की जानकारी मिली तो हमारे बिहान के अधिकारियों ने बताया कि इससे रक्षा करनी है तो मास्क बनाना होगा क्योंकि मास्क अभी बहुत कम है। फिर हमने उसी दिन से काम शुरू कर दिया। इसकी राशि भी हमने तय कर दी। यह दस रुपए, पंद्रह रूपए और 20 रुपए थी। यह बहुत ही मामूली सी राशि थी जिसे देकर लोग आसानी से मास्क खरीद सकते हैं। लक्ष्मी स्वसहायता समूह की सदस्य लोकेश्वरी सिन्हा ने बताया कि हमें खुशी इस बात की जरूर है कि हम लोग इतना पैसा अपने हुनर से कमा पा रहे हैं पर उससे भी बढ़कर खुशी इस बात की है इस हुनर के माध्यम से सैकड़ों जिंदगियां बचेंगी। शुरूआत में काफी कम लोग मास्क में दिखते थे। अब हर कहीं मास्क में लोग नजर आते हैं। इसके पीछे हमारी मेहनत है। अपने शहर और गांव को बीमारी से बचाने के लिए जो हमने पहल की है उस पर हमें गर्व है।कोविड विपदा से बिहान के बिजनेस माडल को समझने में भी हमें मदद मिलती है। यह माडल बहुत लचीला है और समय को भांपते हुए बिजनेस माडल निर्धारित करता है। जैसे ही मास्क और सैनिटाइजर की आवश्यकता महसूस हुआ। बिहान के समूहों ने यह काम अपने हाथ में ले लिया। लगभग 195 समूह मास्क निर्माण में लगे और 12 समूह सैनेटाइजर निर्माण में। सैनेटाइजर निर्माण में लगे समूहों ने लगभग साढ़े चार सौ लीटर सैनेटाइजर का निर्माण किया है और लगभग सवा दो लाख रुपए में इसका विक्रय किया है।सबसे अच्छी बात यह है कि राष्ट्र विपदा के वक्त इन्होंने अपनी हुनर से न केवल अपने आर्थिक कार्यों को जारी रखा अपितु तेजी से संक्रमण की रोकथाम की वस्तुएं तैयार कर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने वाली कड़ी साबित हुए। -
- वोल्टेज की समस्या से निजात सहित क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
- मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने दी प्रोजेक्ट्स को मंजूरीदुर्ग 05 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी को दुर्ग जिले के अमलेश्वर में 132 केवी क्षमता के विद्युत उप केंद्र की स्थापना और पाटन स्थित132 केवी क्षमता के विद्युत उप केन्द्र की क्षमता बढ़ाकर 220 केवी करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। दुर्ग जिले के अमलेश्वर में नए 132 केवी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र की स्थापना और पाटन स्थित 132 केवी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाकर 220 केवी करने की मंजूरी से इस क्षेत्र के नागरिकों और किसानों को वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी साथ ही क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस महीने की 1 तारीख को यह स्वीकृति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से यह मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता की आवश्यकता और जरूरतों को देखते हुए यह पहल की और अब इसकी स्वीकृति मिल गई है। अमलेश्वर में नये केंद्र की स्थापना और पाटन में क्षमता विस्तार से वोल्टेज समस्या से पूरी तरह से लोगों को मुक्ति मिल सकेगी। इसके साथ ही क्षेत्र में नरवा योजना के अंतर्गत बनने वाले प्रोजेक्ट्स से भूजलस्तर में वृद्धि होगी। इसका स्वाभाविक लाभ किसान सिंचाई के रूप में ले पाएंगे। क्षमता विस्तार और नवीन क्षमता सृजन से इसके लिए आवश्यक बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। इस प्रकार क्षमता विस्तार से घरेलू जरूरतों को तो लाभ होगा ही, भविष्य में एग्रो इंडस्ट्री के विस्तार की संभावनाओं को देखते हुए भी यह काफी उपयोगी होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आरंभ की गई नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना में नरवा पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। पहले पाटन में गजरा नाले प्रोजेक्ट के माध्यम से पूरे क्षेत्र में जलस्तर में वृद्धि हुई थी। अब नये नरवा प्रोजेक्ट्स पर काम तेजी से हो रहा है। काम पूरा होने पर स्वाभाविक रूप से इससे पूरे क्षेत्र में जलस्तर में वृद्धि होगी। इसी समय इन उपकेंद्रों में भी काम शुरू हो जाएगा और बढ़ती हुई सिंचाई जरूरतों के अनुरूप किसानों को बिजली की उपलब्धता सहज हो जाएगी। बाड़ी के माध्यम से सब्जी और फलों के रकबे में विस्तार होगा और इससे एग्रो इंडस्ट्री की संभावनाओं को जगह मिलेगी। बिजली की उपलब्धता से इनके लिए उद्योग संचालन में आसानी होगी। इस प्रकार नई व्यवस्था के अनुरूप बिजली की जरूरतों को देखते हुए राज्य शासन द्वारा नये प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी जा रही है और पुराने केंद्रों में विस्तार का कार्य किया जा रहा है। -
दुर्ग 05 मई 2020/ भिलाई नगरध् नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा गली मोहल्लों के घरों तक जाकर सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग अलग एकत्रित कर रही है। जोन क्रमांक 1 के स्वच्छता निरीक्षक अंकित सक्सेना ने बताया कि पहले स्वच्छता के एक कर्मचारी लगभग 150-200 घरों का कचरा कलेक्शन करते थे परंतु अब ई रिक्शा आने से 500 से अधिक घरों से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है इस लक्ष्य को और आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सफाई व्यवस्था की गतिविधियों को संचालित करने के लिए महापौर श्री देवेंद्र यादव के प्रयास से ई रिक्शा अब गली मोहल्लों में जाकर घर-घर कचरा कलेक्शन कर रही है। ई-रिक्शा को बेहतर तरीके से संचालन करने के लिए लगभग डेढ़ माह स्वच्छता कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। बैटरी चार्ज करने के लिए अलग से चार्जर दिया गया है, यह पूर्णता इको फ्रेंडली रिक्शा है जोकि पूर्णतरू प्रदूषण रहित है। इस रिक्शे में सूखा कचरा एवं गीले कचरे के लिए पृथक पृथक डिब्बा बनाया गया है, सूखे कचरे को अलग एवं गीले कचरे को अलग लिया जाएगा। ई रिक्शा के संचालन से स्वच्छता में एक नई कड़ी जुड़ गई है, ई रिक्शा के आने से समय की बचत हो रही है और अधिक से अधिक कचरा संग्रहण का कार्य संचालित क्षेत्र में हो रहा है। इस रिक्शे में एक लीवर दिया गया है जिसे दबाने पर सूखा एवं गीला कचरा युक्त डिब्बा उपर उठने लगता है जिसका उपयोग कचरा खाली करने के लिए किया जा रहा है इसमें भी समय की बचत हो रही है। स्वच्छता के आयाम में यह रिक्शा बहुउपयोगी साबित हो रहा है! यह रिक्शा ध्वनि प्रदूषण से रहित है। सकरी गलियों में यह रिक्शा आसानी से कचरा एकत्रित कर रहा है। डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कार्य के लिए ई रिक्शा के सफलतापूर्वक संचालन एवं व्यवस्था के लिए आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने समस्त जोन आयुक्तों को जिम्मा दिया हुआ है। ई-रिक्शा को सुरक्षित एवं बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए बैटरी चार्जिंग पॉइंट एवं अन्य व्यवस्था जोन स्तर से की जा रही है। जोन क्षेत्र के आवश्यकतानुसार ई-रिक्शा को गली मोहल्लों में कचरा कलेक्शन हेतु भेजा जा रहा है। कचरा कलेक्शन के साथ ही वार्ड क्षेत्रों में निगम के महत्वपूर्ण संदेश प्रसारित करने के लिए भी ई-रिक्शा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।
-
दुर्ग 05 मई 2020/अमृत मिशन फेस टू के तहत नवनिर्मित हाउसिंग बोर्ड पानी टंकी से जल प्रदाय के लिए टेस्टिंग की जा रही है, टंकी में पानी भरकर डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन से सप्लाई किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ करने का कार्य किया जा रहा है ताकि हाउसिंग बोर्ड एवं आसपास के क्षेत्रों को जल प्रदाय किया जा सके। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अमृत मिशन फेस टू के तहत हाउसिंग बोर्ड पानी टंकी का निर्माण किया गया है घरों तक पानी पहुंचाने के लिए इस टंकी से वितरण पाइपलाइन बिछाई गई है, जिसकी सफाई की जा चुकी है ताकि शुद्ध पेयजल क्षेत्रवासियों को मिल सके। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है जिसके तारतम्य में अधिकारियों द्वारा शुद्ध पेयजल प्रदाय करने कार्य किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाउसिंग बोर्ड के समीप के क्षेत्रों को जल प्रदाय करने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया है जिसकी क्षमता 32 लाख लीटर की है तथा वितरण पाइपलाइन लगभग 35 किलोमीटर तक बिछाई गई है जिसको प्रारंभ करने के लिए निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है इसी के तहत वितरण पाइपलाइन बिछाने के पश्चात पाइप के गंदगी को बाहर निकालने तथा नलों में किसी भी प्रकार की गंदगी, कचरा नहीं फंसने देने के लिए इसकी सफाई की जा चुकी है! हाउसिंग बोर्ड पानी टंकी से आम्रपाली,फौजी नगर, तीन मंजिल एवं 32 एकड़, घासीदास नगर, पीली पानी टंकी के कुछ स्थानों पर, गुरुद्वारा के समीप आदि क्षेत्र को पानी दिया जाएगा। नए पाइपलाइन बिछाने के दौरान ईट, पत्थर इत्यादि गंदगी पाइप में होने की संभावना रहती है इसको साफ करने के लिए उच्च स्तरीय जलागार से वितरण पाइपलाइन में पानी छोड़कर तथा इंडकैप को खोलकर गंदे पानी को बाहर निकाला जाता है, इस दौरान पाइपलाइन लीकेज का भी निरीक्षण किया जा रहा है कहीं पर भी लीकेज की समस्या होने पर या पाइपलाइन पूर्णतरू न जुड़ा होने पर पाइप लाइन जोड़ने तथा लीकेज को सुधारने का कार्य भी किया जा रहा है ताकि पर्याप्त मात्रा में जल प्रवाह की तीव्रता बनी रहे और घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचे! पाइपलाइन लीकेज सुधारने एवं कनेक्टिविटी करने के लिए गड्ढा खोदकर मरम्मत का कार्य किया जा चुका है। लॉक डाउन के विकट परिस्थिति में भी पेयजल को दुरुस्त करने निगम के अधिकारी/कर्मचारी लगे हुए हैं स्थानीय श्रमिक/कर्मचारी द्वारा पेयजल संबंधी कार्य किया जा रहा है। वही पीलिया से बचाव के लिए निगम द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त पानी की टेस्टिंग की जा रही है प्रत्येक जोन से कम से कम प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहा है और इसके रिपोर्ट के अनुसार व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है इसी के साथ ही जल शोधन संयंत्र में दिन में तीन बार पानी की टेस्टिंग की जाती है ताकि शुद्ध पेयजल शहर को मिलता रहे। वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड के पानी टंकी को भरकर डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन के जरिए भेजकर आज सैंपल लिया गया। बता दें कि हाउसिंग बोर्ड में पहले से लाल, पीली एवं हरी टंकी स्थित है प्रत्येक की क्षमता 1 लाख लीटर की है, वर्तमान में इन तीनों टंकीयों से हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के घरों को पानी सप्लाई किया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड एवं घासीदास नगर तथा आसपास के क्षेत्र में पानी टैंकरों की संख्या को कम करने के लिए और घर-घर शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के लिए टेस्टिंग उपरांत हाउसिंग बोर्ड पानी टंकी से जल्द ही सुचारू रूप से जल प्रदाय प्रारंभ किया जाएगा।
-
दुर्ग 05 मई 2020/वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड के क्षेत्र में जगह-जगह गलियों में बैरिकेटिंग करने के साथ ही आवाजाही को बंद रखा गया है, इस क्षेत्र में प्रतिष्ठान एवं दुकाने संपूर्ण रूप से बंद है, केवल इमरजेंसी मेडिकल सेवा प्रारंभ है, स्वास्थ विभाग की टीम मोहल्ले के घरों का सर्वे कर रही है, पुलिस प्रशासन भी कंटेनमेंट क्षेत्र में तैनात होकर गतिविधियों पर संपूर्ण नजर रख रही है। कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु भिलाई निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। निगम कर्मी सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन रूप से सेनेटाइज करने के साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने प्रेरित कर रहे हैं। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट एरिया वार्ड 26 में विशेष रूप से सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। सभी जोन कार्यालय द्वारा वाहन में लाउडस्पीकर के माध्यम से अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले लोगों को फेस कवर करने मास्क या अन्य उपाय करने कहा जा रहा है। नगर पालिक निगम, भिलाई के स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी वार्डों को सेनेटाइज कर संक्रमण मुक्त करने जुटा हुआ है। सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से आवश्यक सेवा वाले दुकान, घरों के खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर सहित बार बार छुए जाने वाले वस्तुओं तथा बाजार व व्यसायिक क्षेत्रों के आस पास टैंकर गाड़ी व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से निगम क्षेत्र में कर्मचारियों ने सेनेटाइज करने का कार्य किया। निगम क्षेत्रांतर्गत आज छावनी, बालाजीनगर, बापूनगर, शास्त्रीनगर, गौतमनगर, मदर टेरेसा नगर, मयूर गार्डन, आदर्श नगर पुराना शिव मंदिर शंकर खटाल शिवपूजन खटाल, मोची मोहल्ला, फल मंडी, लिंक रोड़, सतनामपारा, सोनार लाईन, मछली व बकरी लाईन, शाीतला काम्पलेक्स, शारदा पारा, दुर्गा पारा स्कूल के पास, कबीर कुटी से पप्पू चैक तक, नीम पेड़ लाइन मे, संतोषी पारा रामानंद किराना स्टोर के पास, जैतखाम के पास, बापू चैक, भारत पब्लिक स्कूल के पास, मोची मोहल्ला, महात्मा गांधी नगर, श्याम नगर, संत रविदास नगर, पावर हाउस, सब्जी मंडी,अनिल सोनी के घर तक तिवारी गली, संतोषी पारा, शर्मा कॉलोनी, सतनामी मोहल्ला, बंगाली मोहल्ला, नीम पेड़ माता मंदिर लाइन, दिनेश किराना स्टोर के सामने गली सहित विभिन्न वार्ड के घर एवं दुकान सहित सार्वजनिक स्थानों में सोडियम हाईपोक्लाराइड के घोल का छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया।